
इंदौर। पाकिस्तान से ट्रेंड होकर आए दो आतंकवादियों ने उदयपुर में कन्हैयालाल साहू की निर्मम हत्या कर दी थी। बकायदा घटना का वीडियो वायरल किया गया था, जिसके बाद पूरे देशभर में बवाल मचा हुआ है। घटना के विरोध में इंदौर के अधिकांश बड़े बाजार आधे दिन के लिए बंद हैं। काली पट्टी बांधकर व्यापारियों ने रैली भी निकाली और राष्ट्रपति के नाम हत्यारों को फांसी देने के लिए ज्ञापन भी सौंपेंगे। इधर, बजरंग
दल ने शहर के चार प्रमुख चौराहों पर जिहादी मानसिकता का पुतला फूंका।
भाजपा प्रवता नुपूर शर्मा के समर्थन में उदयपुर के एक युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली जिस पर मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस ने युवक के पिता टेलर कन्हैयालाल साहू की चाकू गोदकर हत्या कर दी। बकायदा वीडियो बनाकर वायरल किया गया। कन्हैयालाल को किसी अनहोनी का पूर्व आभास भी हो गया था जिसके चलते उन्होंने पुलिस को शिकायत भी की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। घटना का पूरे देश भर में विरोध हो रहा है। इसमें इंदौर भी पीछे नहीं है।
आज शहर के अधिकांश बड़े बाजार आधा दिन बंद रहेंगे। मारोठिया, सीतलामाता, सांठा बाजार, बर्तन बाजार, नलिया बाखल, बजाज खाना चौक, शकर बाजार, सराफा और इतवारिया बाजार के व्यापारी आज सुबह 9 बजे से नृसिंह बाजार चौराहे पर मंदिर के सामने इकट्ठा होना शुरू हो गए। इसमें प्रमुख रूप से अंकुश जैन, विशाल शर्मा, अतुल नीमा, हेमा पंजवानी, राकेश शर्मा, विजय बत्रा, लालू न्यूलूक मौजूद थे। सभी व्यापारियों ने हाथों में काली पट्टी बांधी। यहां से रैली बनाकर मरोठिया बाजार, बजाज खाना, बड़ा सराफा और इमामबाड़ा होते हुए राजबाड़ा पहुंचे।
दो मिनट का मौन रखा गया। चर्चा में विशाल शर्मा ने बताया कि हमारी मांग है कि कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी दी जाए। यहां से एक प्रतिनिधि मंडल संभागायुक्त कार्यालय भी पहुंचा जहां पर राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा जाएगा। व्यापारियों के बंद के साथ भाजपा पूरी तरह खुलकर साथ में है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर जमकर कांग्रेस सरकार का मखौल उड़ाया जा रहा है। इधर, कांग्रेस ने भी बंद का समर्थन किया तो प्रत्याशी संजय शुक्ला ने दोपहर एक बजे तक जनसंपर्क नहीं करने का फैसला किया।
चार जगह किया बजरंग दल ने प्रदर्शन
जघन्य हत्याकांड को लेकर बजरंग दल ने आतंकवाद के साथ में राजस्थान की कांग्रेस सरकार का पुतला महूनाका चौराहा, बड़ा गणपति, मूसाखेड़ी चौराहा, मालवा मिल चौराहे पर फूंका। दल के विभाग संयोजक तन्नू शर्मा का कहना है कि कन्हैयालाल ने पहले ही पुलिस को उसकी हो रही रैकी और जिहादियों की हरकतों की लिखित शिकायत की थी। उसके बावजूद पुलिस ने कुछ नहीं किया। ग्रामिण क्षेत्र में भी एक दर्जन से अधिक जगह पर प्रदर्शन हुए। इसके अलावा युवा हिन्द फौज के कार्यकर्ताओं ने भी पाटनीपुरा चौराहे पर दोनों आतंकिवादियों का फुतला फूंका। उससे पहले जूते-चप्पलों से पुतले की पिटाई की गई।
सियागंज में भी रहा बंद
वीभत्स हत्याकांड के विरोध में अहिल्या चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल व महामंत्री सुशील सुरेखा ने आधा दिन बाजार बंद करने का आह्वान किया। आज सियागंज, सिंधी कॉलोनी, अपोलो टॉवर, महारानी रोड, रानीपुरा, पाटनी पुरा सहित शहर के कई बाजारों की एसोसिएशनों ने आधे दिन बंद की घोषणा कर दी जिसके चलते आज बाजार बंद रहे। इका-दुका दुकान खुली थीं जिन्हें व्यापारियों ने समझाकर बंद करा दिया।
सेलून बंद, पेट्रोल पंप पर काली पट्टी
हत्याकांड के विरोध में हेयर कटिंग सेलून एसोसिएशन ने भी आधे दिन बंद का आह्वान किया है। बकायदा इसके लिए एक दिन पहले ही सभी को संदेश पहुंचाया गया। वहीं, पेट्रोल पंप संचालक और खेरची दूध व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर काम करने का फैसला किया गया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/RJgPIKV