Aether Industries IPO एथर इंडस्ट्रीज की स्टॉक एक्सचेंज पर जबरदस्त लिस्टिंग, 21 फीसदी की तेजी के साथ शेयर कर रहा ट्रेड

<p style="text-align: justify;"><strong>Aether Industries IPO:</strong> स्&zwj;पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी एथर इंडस्&zwj;ट्रीज के आईपीओ (Aether Industries IPO) की स्टॉक एक्सचेंज पर आज अच्छी लिस्टिंग हुई है. &nbsp;Aether Industries का शेयर 10 फीसदी के उछाल के साथ 706 रुपये पर लिस्ट हुआ है. लेकिन लिस्टिंग के बाद शेयर में शानदार खरीदारी देखी गई और शेयर में 21 फीसदी के करीब तेजी देखी जा रही है. फिलहाल Aether Industries का शेयर 774 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जबकि कंपनी ने 642 रुपये इश्यू प्राइस तय किया था.&nbsp;&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आईपीओ की प्रमुख बातें जानें</strong><br />एथर इंडस्ट्रीज का आईपीओ 6.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था और इसमें खास तौर पर क्यूआईबी (संस्थागत निवेशक) का हिस्सा मुख्य तौर पर 17 गुना से ज्यादा भरा था. कंपनी की इस आईपीओ के जरिए 808 करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी. कंपनी के आईपीओ को रिटेल निवेशकों ने 1.14 गुना सब्सक्राइब किया था.&nbsp; Aether Industries का आईपीओ 24 मई से 26 मई तक खुला था और कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 610-642 रुपये तय किया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यहां खर्च करेगी आईपीओ से जुटाये रकम</strong><br />Aether Industries ने तेजी के साथ उबरती केमिकल कंपनियों में से एक है. कंपनी ने आईपीओ के जरिए जो रकम जुटाये हैं उससे अपने ऊपर बकाये कर्ज का भुगतान करेगी. साथ ही प्रस्तावित ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट &nbsp;लगाने पर खर्च करने के साथ वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉरपोरेट जरुरतों पर खर्च करेगी. &nbsp;Aether Industries की स्थापना 2013 में हुई थी.&nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/3VnYQEM Oil: जल्द देश में घट सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम, OPEC देशों का कच्चे तेल पर नया फैसला करेगा मदद</strong></a></p> <p><a href="https://ift.tt/vce4Eld Price: अच्छी खबर ! दो हफ्तों में टमाटर के दामों में आएगी कमी, फूड सेक्रेटरी ने जताई उम्मीद-ये है वजह</strong></a></p> <p>&nbsp;</p>

from business https://ift.tt/oSnkzx4
Previous Post Next Post