नगर निगम चुनाव : 20 वार्ड में भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला

 मोहित पांचाल
इंदौर। नाम वापसी के बाद नगर निगम की धुंध छंट गई है। अब 85 वार्डों में 342 उ्मीदवार मैदान में हैं। 20 वार्ड ऐसे हैं, जिसमें भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है तो 18 में तीन-तीन और 19 में चार-चार उ्मीदवार हैं। सबसे ज्यादा संख्या 54 नंबर वार्ड में है, जहां पर 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा वार्ड 46 में नौ उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

कल नाम वापसी के बाद नगर निगम के 85 वार्डों में प्रत्याशियों की अंतिम सूची तैयार हो गई है। भाजपा और कांग्रेस के सभी वार्डों में प्रत्याशियों को मिलाकर 170 का आंकड़ा हो रहा है। उनके अलावा आप सहित अन्य पार्टी व निर्दलीय की संख्या 172 रह गई है, जो किसी भी वार्ड के परिणाम का प्रभावित करने के लिए पर्याप्त है। 20 ऐसे वार्ड हैं, जिनमें भाजपा और कांग्रेस के बीच में सीधा मुकाबला होने जा रहा है। यहां पर अन्य कोई प्रत्याशी नहीं है।

इसके अलावा 18 वार्ड ऐसे हैं, जिनमें भाजपा व कांग्रेस के अलावा अन्य प्रत्याशी भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। 19 वार्डों में चार-चार प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं तो 13 वार्ड ऐसे हैं, जहां पर पांच-पांच प्रत्याशियों के बीच चुनावी पंचायत होगी। उसके अलावा छह वार्डों में छह-छह प्रत्याशी, चार वार्डों में सात-सात, तीन वार्डों में आठ-आठ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। सबसे ज्यादा विधानसभा पांच में आने वाले वार्ड 54 में प्रत्याशी हैं। अजा मुक्त इस वार्ड में दस लोग अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

महिलाओं के वार्ड में घमासान
नाम वापसी के बाद बने परिदृष्य में एक मजेदार बात ये भी सामने आई है कि महिलाओं के लिए आरक्षित वार्डों में सबसे ज्यादा घमासान है। खुलकर नामांकन दाखिल किया है। ज्यादा प्रत्याशी वाले वार्डों में महिला वार्ड ज्यादा है। इसके अलावा कई अनारक्षित व पिछड़ा मुक्त वार्डों में भी महिलाओं ने नामांकन दाखिल करके अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। खासतौर पर ये भी देखने में आया है कि महिला हुए अल्पसंख्यक बाहुल्य वार्डों में भी प्रत्याशियों की संख्या चकित करने वाली है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MCNK0YW
Previous Post Next Post