Gold Price Today 4th April: आज सोने और चांदी में गिरावट, जानें कितने सस्ते हुए गोल्ड और सिल्वर

<p style="text-align: justify;"><strong>Gold Price Today 4th April:</strong> आज एमसीएक्स पर सोना और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके पीछे ग्लोबल कारण हैं और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी के दाम आज नीचे हैं. सोना पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव भरी चाल दिखा रहा है पर आज इसमें गिरावट से ये थोड़ा सस्ता हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोने के दाम में आज गिरावट</strong><br />सोने के दाम में आज गिरावट देखी जा रही है और ये गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहा है. आज एमसीएक्स पर सोना 116 रुपये या 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 51,228 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. ये सोने के अप्रैल वायदा के दाम हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे हैं आज चांदी के दाम</strong><br />आज चांदी के दाम में भी मामूली गिरावट देखी जा रही है और ये 66,700 के ऊपर के स्तर पर कारोबार कर रही है. चांदी का मई वायदा आज 32.00 रुपये यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 66,701 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>घर बैठे ऐसे पता करें सोने के रेट</strong><br />गोल्ड ज्वेलरी जो 22 कैरेट और 18 कैरेट की हो उसके रिटेल रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. आपको SMS के जरिए लेटेस्ट रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा सोने से जुड़े लगातार अपडेट्स के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/oOqflWb Bank Merger: एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक का होगा विलय, बोर्ड ने दी मंजूरी</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/zsVJE3p &nbsp;Rate Hike: पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG भी हुई महंगी, जानें एक झटके में कितने बढ़ गए आज रेट</strong></a></p>

from business https://ift.tt/POToLFw
Previous Post Next Post