इस बैंक ने दी अपने ग्राहकों को खुशखबरी, FD पर ब्याज दरों में किया इजाफा

<p style="text-align: justify;">देश में बहुत से लोग हैं जो आज भी अपने पैसों को बैंक में निवेश करना पसंद करते हैं. अगर आप आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके काम की है. आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है और इसकी एफडी की ब्याज दरों में बड़ा बदलाव करते हुए इसे 5 बेसिस पॉइंट्स से बढ़ा दिया है. बैंक ने यह ब्याज दर 1 से 10 साल तक की समय सीमा वाली एफडी के लिए बढ़ाई है. यह ब्याज दर 2 करोड़ की सिंगल एफडी से लेकर 5 करोड़ की एफडी के लिए लागू की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस अवधि की एफडी पर मिलता है यह ब्याज दर</strong><br />आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को यह नई रेट्स का लाभ 30 मार्च 2022 के बाद से कराई गई एफडी पर मिलेगा. यह दरें 1 साल से लेकर 389 दिनों की एफडी और 390 दिनों की एफडी से लेकर 15 महीने से कम की एफडी लागू होगा. ग्राहकों को 1 साल से लेकर 15 महीने तक की एफडी पर बैंक 4.20 प्रतिशत ब्याज दर देगा. पहले यह ब्याज दर 4.15 प्रतिशत है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं बैंक ने 15 से लेकर 18 महीने की एफडी पर अब पहले के मुकाबले 5 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा करते हुए 4.20 प्रतिशत ब्याज दर देगा. वहीं 18 महीने की एफडी पर भी 5 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा करके इसे 4.35 प्रतिशत ब्याज दर देगा. वहीं 2 साल से लेकर 3 साल की 2 करोड़ की एफडी पर 4.55 प्रतिशत, 3 साल से 5 साल की एफडी पर 4.65 प्रतिशत. 5 साल से 10 साल के बीच एफडी पर 4.65 प्रतिशत ब्याज दर बैंक ग्राहकों को देगा. बता दें की यह सभी ब्याज दर आम लोगों के लिए है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कम अवधि की एफडी पर मिलेगा इतना ब्याज दर</strong><br />गौरतलब है कि बैंक ने 1 साल की कम की अवधि के एफडी के ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. बैंक 7 से 29 दिन की 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ की अवधि पर 2.50 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है. वहीं 30 से 45 दिन की एफडी पर 2.75 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा. 46 से 90 दिनों तक 3 प्रतिशत, 91 से 120 दिनों तक 3.35 प्रतिशत, 121 से 150 दिन तक 3.35 प्रतिशत, 151 दिन से लेकर 184 दिन तक 3.35 प्रतिशत, 185 दिन से लेकर 210 दिनों तक 3.60 प्रतिशत, 211 दिन से लेकर 270 दिनों तक 3.60 प्रतिशत ब्याज दर एफडी पर मिलता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/khPpWH7 ट्रेनों को रेलवे ने आज किया कैंसिल, 3 ट्रेन रिशेड्यूल, घर से निकलने से पहले चेक कर लें रद्द ट्रेनों की लिस्ट</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/toll-tax-hiked-from-april-1-your-road-trip-became-costlier-without-fastag-you-will-have-to-pay-double-toll-tax-2092838"><strong>पेट्रोल-डीजल के बाद जनता पर एक और मार! आज से महंगा हुआ Toll Tax, इन लोगों से ज्यादा वसूला जाएगा टोल</strong></a></p>

from business https://ift.tt/nkGy7hV
Previous Post Next Post