Buy Now Pay Later या क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने की बना रहे हैं प्लानिंग, जानिए कौन सा ऑप्शन है बेहतर

<p><strong>Buy Now Pay Later v/s Credit Card:</strong> बदलते समय के साथ लोगों के शॉपिंग करने के तरीके और बैंकिंग के प्रोसेस में भी बहुत बड़ा बदलाव आ गया है. एक समय था जब लोग पैसे पैसे कमाते थे और उसके बाद खर्च करने की प्लानिंग करते थे. लेकिन, बदलते वक्त के साथ अब नए-नए तरीकों से शॉपिंग की जा रही है. पहले लोग शॉपिंग करते हैं और बाद में उसका बिल पेमेंट करते हैं.</p> <p>Buy Now Pay Later और क्रेडिट कार्ड इस सुविधा पर आधारित स्कीम है. पिछले कुछ सालों में BNPL स्कीम और क्रेडिट कार्ड का चलन काफी बढ़ा है. इन दोनों ऑप्शन के द्वारा लोग पहले शॉपिंग करते हैं और उसके बाद बिल का पेमेंट आसान किस्तों में कर सकते हैं. इन दोनों ऑप्शन में एक लिमिट टाइम पीरियड में बिल भुगतान पर आपको किसी तरह के ब्याज का भुगतान नहीं करना पड़ता है. लेकिन, अक्सर ग्राहकों के मन में सवाल आता है कि जब दोनों में इतनी समानता है तो दोनों में फर्क क्या है. तो चलिए हम आपको दोनों स्कीम के बीच के फर्क के बारे में बताते हैं-</p> <p><strong>बाय नाउ पे लेटर स्कीम (Buy Now Pay Later) के बीच का फर्क</strong><br />अक्सर लोग क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं लेकिन, सभी लोग इस कार्ड के पात्र नहीं होते हैं. ऐसे में इस तरह के लोगों के लिए एक बेहद अच्छी खबर है. वह Buy Now Pay Later (BNPL) कार्ड की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आपके पास अच्छा क्रेडिट स्कोर होना जरूरी है. वहीं BNPL में इस तरह की पात्रता जरूरी नहीं है.क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने के बाद आपको इसके बिल का पेमेंट 45 से 50 दिनों के अंदर कर देना चाहिए.</p> <p>वहीं BNPL में ग्राहकों को करीब बिल पेमेंट में 5 से 10 दिन का एक्स्ट्रा छूट मिलता है. इसके बाद भी ग्राहक बिल नहीं देना है तो कंपनी उसके ऊपर 250 रुपये से लेकर 300 रुपये तक का जुर्माना लगा सकती है. इसमें ब्याज या तो कम लगता नहीं तो न के बराबर लगता है. क्रेडिट कार्ड यूजर्स को क्रेडिट कार्ड लेते वक्त अपने बैंक डिटेल्स भी देने पड़ते हैं. वहीं BNPL में किसी तरह के बैंक डिटेल्स नहीं शेयर करने होते हैं. इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड पर आपको सालाना शुल्क देना पड़ता है वहीं BNPL में आपको किसी तरह की वार्षिक शुल्क नहीं देना पड़ता है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a href="https://www.abplive.com/business/post-office-gram-suraksha-yojana-benefits-with-investment-of-1500-rupees-per-month-you-will-get-around-35-lakh-rupees-2103941"><strong>पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें 1500 रुपये का निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 35 लाख, जानें डिटेल्स</strong></a></p> <p><a href="https://www.abplive.com/business/lic-bhagya-lakshmi-yojana-with-small-investment-in-this-lic-policy-you-will-get-110-percent-return-at-maturity-2103914"><strong>कम इनकम वाले लोग करना चाहते हैं निवेश तो इस एलआईसी पॉलिसी का करें चुनाव, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 110% पैसे वापस</strong></a></p>

from business https://ift.tt/97SZfih
Previous Post Next Post