<p><strong>Black Turmeric Farming Business:</strong> कोरोना महामारी के बाद से लोगों ने अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया है. आजकल लोग आयुर्वेदिक दवाओं और औषधीय का ज्यादा सेवन करने लगे हैं. इस कारण औषधीय गुण वाले चीजों और प्लांट्स का मार्केट बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में इन मेडिसिनल प्लांट्स का बिजनेस आजकल बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है. अगर आप भी नौकरी के साथ-साथ किसी मुनाफे वाले बिजनेस के शुरू करना चाहते हैं तो काली हल्दी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.</p> <p>काली हल्दी औषधीय गुणों से भरपूर होती है. यह मार्केट में मिलने वाले सबसे महंगे प्रोडक्ट्स में से एक है. काली हल्दी का इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है. इसका इस्तेमाल होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवा बनाने के लिए किया जाता है. अगर आप भी इस बिजनेस को शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-</p> <p><strong>काली हल्दी की खेती का सही समय</strong><br />आपको बता दें कि काली हल्दी आम हल्दी जैसे ही देखने में होती है लेकिन, इसमें बीच में पीली धारियों के बजाए काली या बैगनी धारियां होती है. अब में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि इसकी खेती कब होती है. आपको बता दें काली हल्दी की खेती के लिए सबसे अच्छा समय जून को माना जाता है. इस खेती की खास बात ये है कि इस प्लांट को एक बार खेत में लगा देने के बाद इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना पड़ता है.</p> <p>इसमें ज्यादा पानी की भी जरूरत नहीं पड़ती. बारिश के पानी से ही यह अच्छी तरह से ग्रो कर जाता है. हल्दी की बेहतर ग्रोथ के लिए आप इसमें नेचुरल खाद जैसे गोबर आदि का प्रयोग कर सकते हैं. इससे प्लांट तेजी से ग्रो करता है.</p> <p><strong>होगी इतनी कमाई</strong><br />बता दें कि काली हल्दी की खेती के लिए एक एकड़ जमीन में करीब एक क्विंटल सीड की आवश्यकता पड़ेगी. बता दें कि एक एकड़ जमीन में से कम से कम 15 क्विंटल हल्दी आसानी से ग्रोथ की जा सकती है. ऐसे में आप कम से कम 7 से 8 लाख रुपये का इनकम कर सकते हैं. काली हल्दी को आप औषधीय बनाने वाली कंपनी को सीधे बेच सकते हैं.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/WHpmEJl Holidays in May 2022: आरबीआई ने मई महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी की, कुल इतने दिन बैंक रहेंगे बंद</strong></a></p> <p><a href="https://ift.tt/Q036dlh Card Rules: बैंक ने क्रेडिट कार्ड बंद करने में की आनाकानी तो देना होगा हर दिन 500 रुपये का जुर्माना! ये हैं नई गाइडलाइन्स</strong></a></p>
from business https://ift.tt/S3OcClQ
from business https://ift.tt/S3OcClQ