बिल कले€टर के घर में घुसा चोर, 11 तोला सोना व नकदी लेकर भागा

इंदौर। स्कीम-78 में नगर निगम कर्मचारी के घर में चोरी हो गई। चोर घर की खिड़की की बोलकर घुसा और घर से 11 तोला सोने के जेवर और नकदी लेकर भाग गया। सुबह जब परिवार सोकर उठा तो इस चोरी के बारे में पता चला।
प्रतिभान सिंह बुंदेला निगम के जोन-7 में सहायक बिल कले€टर हैं।पूर्व पार्षद जितेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि चोरी उनके भाई के घर में हुई है। वह किसी काम से बाहर गए हुए थे। रात एक बजे के करीब घर पर आए और सो गए। रोजाना की तरह सुबह छह बजे उठे तो घर का दरवाजा खुला हुआ मिला। घर के अंदर रखे हुए करीब 11 तोले सोने दरवाजा खोला और फिर अंदर घुस आए। घर से सोने के जेवर और नकदी गायब थी।
आधी रात को वारदात
परिवार को आशंका है कि बदमाश इसके बाद अलमारी में रखे हुए असली जेवर तो ले भागा, लेकिन पर पुलिस को सूचना दी।नकली जेवर वहीं पर छोड ̧कर चला गया। बेटे के टैंकर चलने के कारण घर परिवार को आशंका है कि बदमाश रात में नकदी रखना पड़ती है। पुलिस को आशंका है कि चोरी ने रैकी करने के बाद घ्र में घुसे है।

होटल कारोबारी के घ्र में घुसे घुसे चोर
लसूडि़या थाना क्षेत्र स्थित होटल कारोबारी के बंगले में चोरी की वारदात सामने आई है। पुलिस के अनुसार
घटना मानसरोवर कॉलोनी योजना क्रमांक 94 की है। पुलिस के अनुसार जयेश रेबारी वह होटल मालिक शीतल गर्ग के यहां पर काम करता है। 31 मार्च को मालिक बंगले पर ताला लगाकर भाई के यहां महाराष्ट्र गए थे। इस दौरान वह बंगले पर आकर चेक करता था। 4 अप्रैल को दिन तक तो सब ठीक था। इसके बाद वह 6 अप्रैल को आया तो ताले टूटे थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zsuXZPE
Previous Post Next Post