China में Corona ने फिर दुनिया को डराया, करीब 14 महीनों बाद देश में महामारी से दो की मौत

<p style="text-align: justify;"><strong>Corona in China:</strong> भारत के पड़ोसी देश चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) महमारी के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकार ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत की पुष्टि की, जो जनवरी 2021 के बाद से मृतक संख्या में दर्ज पहली बढ़ोतरी है. देश में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के काफी मामले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2157 नए मामले सामने आए</strong></p> <p style="text-align: justify;">संक्रमण से दोनों मौत उत्तर पूर्वी जिलिन प्रांत में हुईं, जिसके बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 4,638 हो गयी है. चीन में शनिवार को संक्रमण के 2,157 नए मामले सामने आए, जो संक्रमण के सामुदायिक प्रसार से जुड़े हैं. इनमें से अधिकतर मामले जिलिन प्रांत से सामने आए. संक्रमण के प्रसार को राकने के लिए जिलिन प्रांत में यात्रा प्रतिबंध लगाए गए हैं और लोगों को यात्रा के लिए पुलिस की अनुमति लेना अनिवार्य बनाया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">चीन के वुहान से 2019 के अंत में फैले संक्रमण के बाद से अब तक 4,636 लोगों की मौत हुई है. इन आंकड़ों को अप्रैल 2020 में एक बार अद्यतन किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत में क्या है ताजा स्थिति</strong><strong>?</strong></p> <p style="text-align: justify;">हालांकि भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 हजार 75 नए केस सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत (Covid Deaths) हो गई. कल कोरोना के 2 हजार 528 केस दर्ज किए गए थे और 149 लोगों की मौत हुई थी. यानी आज कोरोना के मामलों में 18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक्टिव केस घटकर 27 हजार 802 हुए</strong></p> <p style="text-align: justify;">केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कल भारत में 4 हजार 722 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 27 हजार 802 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 16 हजार 352 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 61 हजार 926 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.</p> <h4 style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/kYf59hm Gandhi की केंद्र से अपील, &lsquo;महंगाई बढ़ेगी, जनता की रक्षा के लिए कदम उठाए मोदी सरकार&rsquo;</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/world-happiness-report-2022-india-got-136th-rank-in-the-list-of-146-countries-2084121">दुनिया के 10 सबसे खुशहाल देश कौन से हैं, इस सूची में भारत कितने नंबर पर है? जानिए</a></h4>

from coronavirus https://ift.tt/sS0I5PH
Previous Post Next Post