<p style="text-align: justify;"><strong>Airline News:</strong> अगर आप हवाई सफर करते हैं और कुछ उड़ानों के देर से उड़ने की समस्या से परिचित हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. डीजीसीए ने एक आंकड़ा जारी किया है जिसके मुताबिक पता चला है कि कौनसी एयरलाइन समय से उड़ने के मामले में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रही है और यात्रियों को अच्छा एयरलाइन एक्सपीरीएंस प्रदान कर रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंडिगो आई अव्वल नंबर पर, ये कंपनी रही दूसरे स्थान पर</strong><br />घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो फरवरी माह में समय पर उड़ानों के संचालन यानी ऑन टाइम परफॉर्मेंस (ओटीपी) के मामले में देश के चार प्रमुख हवाई अड्डों पर सबसे आगे रही है. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. डीजीसीए के मुताबिक इस दौरान कंपनी की समय पर उड़ानों की संख्या 95.4 फीसदी रही. वहीं 94.1 फीसदी के ओटीपी के साथ गोफर्स्ट दूसरे स्थान पर रही.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/f0GJ5pw" width="695" height="444" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन एयरपोर्ट्स पर रहा सबसे अच्छा प्रदर्शन</strong><br />डीजीसीए ने देश की एयरलाइंस के प्रदर्शन से जुड़े आंकड़ों में कहा कि फरवरी में बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई हवाई अड्डों पर इंडिगो का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. डीजीसीए के मुताबिक जनवरी 2022 में 94.5 फीसदी के साथ गोफर्स्ट का ओटीपी (ऑन टाइम परफॉर्मेंस) इन चार हवाईअड्डों पर सबसे अच्छा रहा था. इस दौरान इंडिगो 93.9 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंडिगो के प्रवक्ता ने जताई खुशी</strong><br />इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, "चुनौतीपूर्ण स्थिति के बावजूद समय पर उड़ानों के मामले सबसे अच्छे प्रदर्शन को लेकर हम खुश हैं. हम ओटीपी को फरवरी 2022 में 95.4 फीसदी पर पहुंचाने में सफल रहे हैं, जो 2021 में वार्षिक मासिक औसत के आधार पर 93.5 फीसदी था."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें दूसरी एयरलाइंस का कैसा रहा प्रदर्शन</strong><br />इसके अलावा फरवरी, 2022 में विस्तारा, स्पाइसजेट, एयर इंडिया, एयरएशिया इंडिया और अलायंस एयर का ओटीपी क्रमश: 90.9 फीसदी, 90.9 फीसदी, 89.8 फीसदी, 88.5 फीसदी और 88.5 फीसदी रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/irGaP1T Rate Today: आज सोने और चांदी के दाम में आई गिरावट, कितना सस्ता हुआ है गोल्ड और सिल्वर, जानें यहां</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/OXhVu8Q Tax Raids: हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी, ये है मामला</a></strong></p>
from business https://ift.tt/0H57CNg
from business https://ift.tt/0H57CNg