Budget Conclave 2022: Sachin Pilot बोले-'बजट में कुछ नहीं', खुद पर और UP Election पर दिया बड़ा बयान

<p>कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने बजट को लेकर कहा है कि इस बजट में कुछ नहीं है. आम आदमी के लिए कोई घोषणा नहीं की गई. बजट सिर्फ आय और खर्च का हिसाब नहीं होता. इस वक्त देश में तीन मुद्दे अहम हैं. महंगाई, बेरोजगारी और किसान. इन तीनों के लिए बजट में कोई घोषणा नहीं की गई. सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. सरकार ने मनरेगा जैसी योजना का बजट भी घटा दिया है. बजट में जनता को सरकार से बहुत उम्मीदें थी, लेकिन सब धरी की धरी रह गईं.</p>

from business https://ift.tt/JCk598jUd
Previous Post Next Post