खुशखबरी ! सोने के दाम में आज आई गिरावट, जानें कितने सस्ते हुए सोना और चांदी

<p style="text-align: justify;"><strong>Gold Rate Today:</strong> सोने और चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और अब सोने के दाम 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर चुके हैं. सोना इस समय तेजी के दौर में इसलिए है क्योंकि वैश्विक संकेत अच्छे नहीं है और सोने को निवेश के लिए 'सेफ हेवन' माना जाता है. जानें आज सोने और चांदी के दाम किन स्तरों पर हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोना सस्ता हुआ आज</strong><br />सोने के दाम में आज गिरावट दर्ज की गई है और ये नीचे आया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के रेट देखें तो ये 50,000 के लेवल को तो पार कर चुके हैं. आज एमसीएक्स पर सोना 217 रुपये यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के बाद 50,111 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है. बता दें कि सोने के ये भाव अप्रैल वायदा के हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चांदी में भी दिखी तेज गिरावट</strong><br />एमसीएक्स पर चांदी के रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है. चांदी आज 325 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है और इसके दाम 0.51 फीसदी की गिरावट के बाद 64,020 रुपये प्रति किलो पर आ गए हैं. चांदी के ये भाव मार्च वायदा के हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेक करें अपने शहर का रेट</strong><br />आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेक कर लें सोना असली है या नकली</strong><br />सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. &lsquo;BIS Care app&rsquo; के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/central-govt-claims-about-pulses-prices-reduction-in-official-statement-know-about-pricing-2067747"><strong>केंद्र सरकार ने अरहर समेत कई दालों के दाम को लेकर किया ये दावा, जानिए महंगी दालों से कितनी राहत मिली</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/lpg-cylinder-expiry-date-information-is-provided-here-know-about-it-2067705"><strong>सिलेंडर की एक्सपायरी डेट जानना भी है जरूरी, यहां जानें आपके काम की खबर</strong></a></p>

from business https://ift.tt/JAMWy46
Previous Post Next Post