<p style="text-align: justify;"><strong>Blue Aadhaar Card:</strong> आधार कार्ड (Aadhaar Card) की महत्ता पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से बढ़ी है. बच्चों के स्कूल के एडमिशन (School Admission) से लेकर यात्रा तक (Travelling), सोना-चांदी खरीदने (Jewellery) से लेकर बैंक अकाउंट (Bank Account) खुलवाने तक हर जगह आधार कार्ड की जरूरत (Importance of Aadhaar Card) पड़ती है. ऐसे में बिना आधार कार्ड कोई भी काम करना बहुत मुश्किल हो सकता है. ऐसे में आजकल बच्चों के जन्म के बाद से ही माता-पिता को आजकल उनके आधार कार्ड बनवाने की चिंता रहती है. सरकार ने भी बच्चे के आधार कार्ड (Aadhaar Card For Children) बनवाने के नियम में बहुत छूट दी है. आधार कार्ड की मदद से बच्चों का पासपोर्ट (Passport) जैसे डॉक्यूमेंट्स बहुत आसानी से बन जाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">अगर आपका बच्चा पांच साल से कम का है तो उसका ब्लू यानी नीला आधार कार्ड आप बनवा सकते हैं. UIDAI ने नियमों में बदलाव के बाद बच्चों को आधार कार्ड बनवाने की अनुमति दे दी है. इसे बाकी आधार कार्ड से अलग करने के लिए नीला रंग (Blue Aadhaar Card) का बनाया जाता है. आपको बता दें कि UIDAI नीले आधार कार्ड के 0 से 5 साल तक के बच्चों के लिए बनवाया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">इस कार्ड को बनाने के लिए 31 तरह के पहचान पत्र को मान्य माना जाता है. इसके साथ ही 14 तरह के रिलेशनशिप प्रूफ (Relationship Proof) 14 तरह के जन्‍म प्रमाण पत्र (Birthcertificate) को डॉक्यूमेंट के रूप में स्वीकार किया जा सकता है. अगर आप भी अपने 5 साल से कम के बच्चे का आधार कार्ड बनवाना चाह रहे हैं तो सबसे पहले इसके महत्व के बारे में जानें-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बच्चों का आधार कार्ड इस बड़ों के आधार कार्ड से होता है अलग-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">5 साल की उम्र पूरी होने के बाद उसकी वैलिडिटी (Blue Aadhaar Card Validity) खत्म हो जाती है</li> <li style="text-align: justify;">इस कार्ड को बनवाने के लिए आप स्कूल में आईडी (School ID) का भी यूज कर सकते हैं</li> <li style="text-align: justify;">5 साल की उम्र के बाद आपको बच्चे का Biometric Aadhaar Data अपडेट करना होगा</li> <li style="text-align: justify;">इस आधार कार्ड को आप बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र या अस्पताल की डिस्‍चार्ज पर्ची से भी बनवा सकते हैं</li> <li style="text-align: justify;">5 साल के बाद इसमें बच्चे की Fingerprint और Retina स्कैन को ऐड करवाना होगा</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/tcWPGv9 Rules: क्या कटे-फटे और भीगे नोटों को बदला जा सकता है? जानें आरबीआई का नियम</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/qL6AKhO Policy: इस पॉलिसी में केवल एक बार भरे प्रीमियम, Lifetime मिलेगी पेंशन, जानें ये खास प्लान</strong></a></p>
from business https://ift.tt/rAjJRVB
from business https://ift.tt/rAjJRVB