Black Fungus: कोरोना में ब्लैक फंगस से बचना है तो मुंह की सफाई रखना है जरूरी, बरतें ये सावधानी

<p style="text-align: justify;"><strong>How To Avoid Mucormycosis After Corona:</strong> भारत में कोरोना महामारी के खतरे के बीच एक बार फिर ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं. दूसरी लहर यानी डेल्टा वेरिएंट से प्रभावित लोगों में ब्लैक और व्हाइट फंगस के मामले काफी सामने आए थे. ब्लैक फंगस के केसों ने लोगों को डरा दिया था. अब एक बार फिर खतरा बढ़ रहा है. ब्लैक फंगस के मामले सामने आने के बाद आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. ब्लैक फंगस (Black Fungus) जिसे म्यूकरमाइकोसिस (Mucormycosis) कहते हैं, कोरोना के गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों में ज्यादा देखने को मिल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">डॉक्टर्स की मानें तो जिन कोविड मरीजों को ज्यादा स्टेरॉयड दिए गए हैं या जो लोग किसी बीमारी से ग्रसित हैं उन्हें इसका ज्यादा खतरा है. वहीं अगर आप लंबे समय से अस्पताल में एडमिट हैं. ऑक्सीजन मास्क या वेंटिलेटर पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहे हैं, खराब हाइजीन रखा है तो ऐसे लोगों में ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ जाता है. इस बीमारी का अगर सही समय पर इलाज नहीं किया जाता तो ये काफी गंभीर हो जाती है.</p> <p style="text-align: justify;">डॉक्टर्स का कहना है कि फंगस के मामले उन लोगों में ज्यादा सामने आ रहे हैं जिन्हें पहले से किसी न किसी तरह की बीमारी है. ऐसे लोगों की इम्यूनिटी काफी कमजोर होती है. इसके अलावा कोविड में दी जाने वाली दवाएं भी ब्लड में शुगर बढ़ा सकती हैं, जिससे फंगस के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं. हालांकि कुछ घरेलू टिप्स अपनाकर आप ब्लैक फंगस के खतरे को कम कर सकते हैं.&nbsp;डेंटिस्ट का कहना है कि मुंह और दांतों की सफाई का नियम रखने से फंगस के खतरे को कम किया जा सकता है. आपको ओरल हाइजीन से ब्लैक फंगस और दूसरे वायरल और फंगल इंफेक्शन के खतरे को कम कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ब्लैक फंगस से बचने के लिए मुंह की सफाई</strong></p> <p style="text-align: justify;">1- दिन में दो से तीन बार ब्रश करें.<br />2- सुबह शाम खाने के बाद गरारे करें<br />3- एंटीफंगल मॉउथ स्प्रे का इस्तेमाल कर मुंह की सफाई करें<br />4- कोविड का टेस्ट निगेटिव आने के बाद अपना टूथब्रश बदल दें.<br />5- नियमित रूप से मुंह और चेहरे की साफ-सफाई करें.<br />6- ब्रश और टंग क्लीनर को नियमित रूप से एंटीसेप्टिक माउथवॉश से साफ करें.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कोरोना से ठीक होने के बाद स्टेरॉयड और दूसरी दवाओं का सेवन करने से मुंह में बैक्टीरिया और फंगस बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है. इससे साइनस, फेफड़े और ब्रेन से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ब्लैक फंगस होने के कारण</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">इम्यूनिटी कमजोर होना</li> <li style="text-align: justify;">डायबिटीज होना</li> <li style="text-align: justify;">स्टेरॉयड का ज्यादा सेवन</li> <li style="text-align: justify;">लंबे समय तक आईसीयू में रहना</li> <li style="text-align: justify;">वोरिकोनाजोल थैरेपी</li> <li>गंदगी की वजह से ब्लैक फंगस हो सकता है</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer:</strong> इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Black Fungus ने फिर से दी दस्तक, ये होते हैं इसके लक्षण" href="https://ift.tt/JBq2dLwla" target="_blank" rel="noopener">Black Fungus ने फिर से दी दस्तक, ये होते हैं इसके लक्षण</a></strong></p>

from coronavirus https://ift.tt/H9CUVkSBD
Previous Post Next Post