Video: स्पेस से देखिए कैसे रात से दिन में कदम रखती है धरती, ESA ने शेयर किए वीडियो

पेरिसनए साल की बधाई सभी अपने अंदाज में दे रहे हैं। कुछ इसके लिए अपने दोस्तों और संबंधियों को फोन और मैसेज कर रहे हैं तो कुछ एक-दूसरे को गिफ्ट भेज रहे हैं। इसी बीच अंतरिक्ष यात्रियों ने भी धरतीवासियों को अपने अंदाज में नए साल की मुबारकबाद दी है। वैज्ञानिकों ने इंस्टाग्राम पर अंतरिक्ष से पृथ्वी के कुछ टाइम लैप्स वीडियो शेयर किए हैं जिनमें रात के वक्त जगमगाती पृथ्वी के अद्भुत नजारे को देखा जा सकता है। ये चारों वीडियो यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए हैं। ये टाइम लैप्स अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से बनाए गए हैं। पहले वीडियो में रात के वक्त अंतरिक्ष से जगमगाती पृथ्वी नजर आ रही है। समुद्री इलाकों में कड़कड़ाती बिजली और तूफान को भी साफ देखा जा सकता है जो किसी स्ट्रीट लाइट की तरह लग रहा है। दूसरे वीडियो में दिन से रात और फिर दोबारा रात से दिन की ओर बढ़ती पृथ्वी को देखा जा सकता है। ISS ने रौशनी से अंधेरे में किया प्रवेश तीसरे वीडियो में पृथ्वी के चक्कर लगाता आईएसएस अंधेरे में डूबी पृथ्वी को रेकॉर्ड करता है। आखिरी वीडियो में स्पेस स्टेशन का हिस्सा भी नजर आ रहा है जो रौशनी से अंधेरे और फिर अंधेरे से रोशनी की ओर घूमता दिखाई पड़ता है। वीडियो को शेयर करते हुए यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने 'हैप्पी न्यू ईयर' बोला और कहा कि नया साल भव्य रोमांच और नए अवसरों से भरा होगा। 'हैप्पी न्यू ईयर अर्थ'वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'पृथ्वी को नया साल मुबारक को, टाइम लैप्स के ये वीडियो आईएसएस के ऐस्ट्रोनॉट थॉमस ने रेकॉर्ड किए हैं। पूरा ईएसए परिवार आपके लिए एक शांतिपूर्ण, सुरक्षित और रोमांचक साल 2022 की कामना करता है। नया साल भव्य रोमांच और नए अवसरों से भरा हो। हम ब्रह्मांड और पृथ्वी के चमत्कारों को आपकी मुट्ठी में लाते रहेंगे।'


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3eFSAPl
Previous Post Next Post