दुबई नए साल में संयुक्त अरब अमीरात की शुरुआत जोरदार बारिश और तेज हवाओं से हुई है। शुक्रवार सुबह में बारिश इतनी तेज हुई कि कई इलाकों में पानी लग गया। बारिश और तेज हवाओं की वजह से पारा 7.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस बीच सोशल मीडिया में बारिश और दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर शनिवार को बिजली गिरने का वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। इसमें नजर आ रहा है कि बिजली सीधे बुर्ज खलीफा के ऊपर गिर रही है। पूरा आकाश रात में भी दिन की तरह से चमकने लगता है। बुर्ज खलीफा पर बिजली गिरने से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। यूएई के नैशनल सेंटर ऑफ मेट्रोलॉजी के मुताबिक जेबेल जैस इलाके में पारा शनिवार को लुढ़क कर 7.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बारिश की वजह से शारजाह और अबू धाबी में कारें सड़कों पर पानी के अंदर आधी डूबकर चल रही थीं। सोशल मीडिया में इस जोरदार बारिश को लेकर लोगों ने बहुत मजेदार कॉमेंट किए हैं। 'यह भारत या लंदन नहीं है, यह भारी बारिश के बाद दुबई है' एक यूजर ने बाढ़ में डूबी कार का वीडियो पोस्ट करके कहा, 'यह भारत या लंदन नहीं है, यह भारी बारिश के बाद दुबई है।' गृहमंत्रालय ने लोगों को सड़क पर सतर्क होकर चलने के लिए कहा है। बता दें कि खाड़ी देशों में इन दिनों जमकर बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है। रेगिस्तान और भीषण गर्मी के लिए प्रसिद्ध सऊदी अरब में साल के पहले ही दिन हुई बर्फबारी ने दुनियाभर के लोगों को हैरान कर दिया है। रेगिस्तान की सुनहरी रेत पर बर्फ की सफेद चादर मीलों दूर तक फैली नजर आ रही है। सऊदी के उत्तर-पश्चिमी शहर ताबुक में कुदरत के इस अनोखे खेल का स्थानीय निवासी खूब मजे ले रहे हैं। ताबुक के पास स्थित अल-लॉज पर्वत पर हजारों की संख्या में सैलानी इस बर्फबारी का लुफ्त उठाने पहुंचे हैं। पिछले साल फरवरी में भी इस इलाके में भारी बर्फबारी हुई थी। तब बर्फबारी ने पिछले 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। सऊदी में भारी बर्फबारी से हर कोई हैरान सऊदी के सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए ने ताबुक में हुई बर्फबारी की तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में कारों के ऊपर बर्फ की मोटी परत दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं, स्थानीय लोग और पर्यटक इस बर्फबारी का जमकर मजे लेते भी नजर आ रहे हैं। इस इलाके के आसपास स्थित सभी पहाड़ों की चोटियां बर्फ से ढंक गई हैं। यही कारण है कि हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक इस इलाके में घूमने आते हैं। यह इलाका इतना शुष्क है कि यहां गिने चुने पेड़ ही उगते हैं। ऐसे में भारी बर्फबारी से हर कोई हैरान है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3ELT4hq