Stock Market: 2021 में बाजार ने बनाए कई नए रिकॉर्ड, जानिए क्या नए साल में भी निवेशकों की होगी चांदी?

<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Update:</strong> शेयर बाजार में आगे भी उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है. देशभर में कोविड-19 का नया वेरिएंट ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है. आने वाले दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल ओमिक्रोन की खबरों वृहद आर्थिक आंकड़ों और ग्लोबल संकेतों से तय होगी. मार्केट एक्सपर्ट ने यह राय जताई है. बीता साल 2021 भारतीय शेयर बाजारों के लिए काफी ऐतिहासिक रहा है. इस दौरान बाजार ने कई नई उपलब्धियां हासिल कीं. बीते साल BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 10,502.49 अंक या 21.99 फीसदी चढ़ा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वाहन बिक्री और पीएमआई के आंकड़ों का दिखेगा असर</strong><br />रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा, &lsquo;&lsquo;इस हफ्ते एक नए महीने की शुरुआत हो रही है. सप्ताह के दौरान निवेशकों की निगाह कई जरूरी आंकड़ों मंथली वाहन बिक्री, भारत के विनिर्माण PMI और सेवा पीएमआई पर रहेगी. इसके अलावा कोविड-19 से जुड़ी खबरें और ग्लोबल मार्केट का प्रदर्शन भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दो हफ्तों से बाजार में है सुधार</strong><br />उन्होंने कहा कि पिछले दो हफ्ते से बाजार में सुधार है, लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि हम अनिश्चितता से उबर चुके हैं. मिश्रा ने कहा कि बाजार में मिलेजुले रुख के बीच भागीदारों को सतर्क रुख अपनाना चाहिए और हेजिंग के लिए तैयार रहना चाहिए. हालांकि, सभी वर्गों के शेयरों में सुधार है, लेकिन हमारा मानना है कि बैंक, फार्मा, आईटी और एफएमसीजी कंपनियों का प्रदर्शन अन्य की तुलना में बेहतर रहेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तेजी से फैल रहा ओमिक्रोन</strong><br />मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि देश और दुनिया में <a title="ओमिक्रोन" href="https://ift.tt/3ea8FfF" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a> संक्रमण का तेजी से प्रसार हो रहा है. ऐसे में बाजार की शुरुआत सतर्क रुख के साथ होगी. खेमका ने कहा, &lsquo;&lsquo;इसके बावजूद हमने आशावादी रुख को कायम रखा है. हमारा अनुमान है कि 2022 में निफ्टी निवेशकों को 12 से 15 फीसदी का रिटर्न देगा. इसे अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार और कंपनियों की आमदनी में बढ़ोतरी से समर्थन मिलेगा. &rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">इस सप्ताह विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के लिए पीएमआई के आंकड़े आने है, जिससे कारोबार की धारणा प्रभावित होगी. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, &lsquo;&lsquo;ओमीक्रोन के खतरे के बावजूद भारतीय बाजारों से जुझारू प्रदर्शन की उम्मीद है. इसे दीर्घावधि में मजबूत वृद्धि के अनुमान से समर्थन मिलेगा.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाजार ने बनाए कई रिकॉर्ड</strong><br />वाहन कंपनियों के मासिक बिक्री आंकड़े शनिवार को आ चुके हैं. ऐसे में सोमवार को ऑटो कंपनियों के शेयर फोकस में रहेंगे. बीते साल बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पहली बार ऐतिहासिक 50,000 अंक के स्तर के पार गया. इसने साल के दौरान 62,000 अंक के रिकॉर्ड लेवल को भी छुआ. मार्च, 2020 में महामारी की शुरुआत के बाद बाजार काफी तेजी से नीचे आया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कच्चे तेल पर भी रहेगी बाजार की नजर</strong><br />नायर ने कहा कि 2021 में भारतीय बाजारों ने महामारी की चुनौती के बावजूद अन्य देशों के बाजारों की तुलना में अधिक बेहतर प्रदर्शन किया. एक्सपर्ट ने कहा कि बाजार की निगाह विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और रुपये के उतार-चढ़ाव पर भी रहेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="7th Pay Commission: लाखों कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी! DA में हो गया 3 फीसदी का इजाफा, एरियर पर भी आया ये अपडेट..." href="https://ift.tt/3JJ1z0u" target="">7th Pay Commission: लाखों कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी! DA में हो गया 3 फीसदी का इजाफा, एरियर पर भी आया ये अपडेट...</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="New Year 2022 : खुशखबरी! अब 5 जनवरी तक सस्ते में करें हवाई बुकिंग, सिर्फ 1122 रुपये में हो जाएगी टिकट, चेक करें ऑफर" href="https://ift.tt/3G1drc1" target="">New Year 2022 : खुशखबरी! अब 5 जनवरी तक सस्ते में करें हवाई बुकिंग, सिर्फ 1122 रुपये में हो जाएगी टिकट, चेक करें ऑफर</a></strong></p>

from business https://ift.tt/3HxwHOB
Previous Post Next Post