<p style="text-align: justify;"><strong>Pune Vaccination Update:</strong> देश में युवाओं के लिए कोरोना की वैक्सीनेशन अभियान को शुरू हुए एक महीना होने वाला है. इस बीते समय में जिले में अब तक 3.09 लाख युवाओं को कोवेक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. जिले में 1 फरवरी से स्कूल व कॉलेजों को फिर से खोला जा रहा हैं. इसे लेकर हेल्थ विभाग ने बताया कि जिले में कुल 5.53 लाख युवा वैक्सीन के लाभार्थियों में शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि अभी तक जिले में कुल 56 प्रतिशत युवाओं को ही वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है. इन बच्चों को अब 3 फरवरी से दूसरी खुराक दी जाएगी. जिला अधिकारी भी इस बात को मान रहे हैं कि फिलहाल जिले में ढाई लाख से ज्यादा किशोरों को वैक्सीन लगनी है. इसे लेकर डॉ संजय देशमुख, सहायक निदेशक, स्वास्थ्य, पुणे सर्कल जिसमें पुणे सतारा और सोलापुर जिले शामिल हैं, ने कहा, ''हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस आयु वर्ग को हम इस महीने के अंत तक वैक्सीन लगा देंगे.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>23 प्रतिशत ने ली बूस्टर डोज </strong></p> <p style="text-align: justify;">जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि बूस्टर डोज के लिए बहुत से लोग नहीं थे. एक अधिकारी ने बताया कि कई लोगों ने ओमिक्रोन वेरिएंट के चलते वेट एंड वॉच का रास्ता अपनाया है. <a title="ओमिक्रोन" href="https://ift.tt/tTfIz76kE" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a> संक्रमित लोगों में हल्के लक्षण होते हैं और लगभग एक सप्ताह के भीतर ठीक हो जाते हैं. स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 2.65 लाख व्यक्ति जो 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के हैं, बूस्टर शॉट के लिए योग्य हैं, जिनमें से 23% (60,413) ने इसे पहले ही ले लिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/Nsxnj3Tmc Corona Update: मुंबई में पॉजिटिविटी रेट पहुंचा 2.5 प्रतिशत, यहां जानें कोरोना के ताजा आंकड़े</strong></a></p> <p><a href="https://ift.tt/VLnYAmbpc News: गांधीधाम-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अचानक लगी आग से यात्रियों में दहशत का माहौल, काबू पाया गया</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2vC40WUiw Corona Update: महाराष्ट्र में बीते 25 दिनों में आए कोरोना के सबसे कम मामले, यहां जानें आंकड़े</strong></a></p>
from coronavirus https://ift.tt/oMZ9rBpVW
from coronavirus https://ift.tt/oMZ9rBpVW