<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Corona Update:</strong> महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को कोरोना के मामले बीते 25 दिनों में सबसे कम दर्ज किए गए. रविवार को जहां महाराष्ट्र में कोरोना के 22,444 नए मामले सामने आए. इससे पहले 4 जनवरी को राज्य में कोरोना के 18,466 मामले दर्ज किए गए थे. इतना ही राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े में भी लगातार दूसरे दिन गिरवाट दर्ज की गई है. जहां शुक्रवार को 103 लोगों ने राज्य में कोरोना से अपनी जान गंवाई थी, वहीं शनिवार को 61 व रविवार को यह आंकड़ा गिरकर 50 दर्ज किया गया. </p> <p style="text-align: justify;">वहीं, मुंबई की बात करें तो शहर में रविवार को कोरोना के 1,160 नए आंकड़े सामने आए. इसे लेकर बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा कि शहर में पॉजिटिविटी रेट 2.5 तक पहुंच गया है जो कि तीसरी लहर की पीक से करीब 30 प्रतिशत कम है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मामलों में भी कमी देखी गई है. पहले जहां एक दिन में एवरेज 483 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जाता था. वहीं बीते 24 घंटों में केवल 160 मरीजों को ही भर्ती करवाया गया जो कि पहले से करीब 50 प्रतिशत तक कम हैं. बीएमसी अधिकारी ने कहा कि जनवरी के शुरुआती दो हफ्तों में रोजाना करीह 800 से 1100 से तक रोजाना मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाया जाता था. 7 जनवरी को 1,395 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. </p> <p style="text-align: justify;">मुंबई के साथ अगर पूरे राज्य की बात करें तो रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,444 नए मामले सामने आए व 50 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों में कोरोना के <a title="ओमिक्रोन" href="https://ift.tt/tTfIz76kE" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a> वेरिएंट के हैं. राज्य में अब तक कोरोना से 1,42,572 संक्रमितों की मौत हो चुकी है व कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 77,05,969 हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/Nsxnj3Tmc Corona Update: मुंबई में पॉजिटिविटी रेट पहुंचा 2.5 प्रतिशत, यहां जानें कोरोना के ताजा आंकड़े</strong></a></p> <p><a href="https://ift.tt/VLnYAmbpc News: गांधीधाम-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अचानक लगी आग से यात्रियों में दहशत का माहौल, काबू पाया गया</strong></a></p> <p><strong><a title="Thane Covid-19 Update: ठाणे जिले में शुक्रवार को कोविड-19 के मिले 1,079 नए मामले, 8 मरीजों की हुई मौत" href="https://ift.tt/08lrFknci" target="_blank" rel="noopener">Thane Covid-19 Update: ठाणे जिले में शुक्रवार को कोविड-19 के मिले 1,079 नए मामले, 8 मरीजों की हुई मौत</a></strong></p>
from coronavirus https://ift.tt/v82P1UV54
from coronavirus https://ift.tt/v82P1UV54