<p><strong>E-Shram:</strong> उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/3cOwIQF" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> (Yogi Adityanath) आज यूपी के 1.5 करोड़ कामगारों (Workers) के खाते में 1000-1000 रुपये (1000 Rupees) भिजवाएंगे. ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड कामगारों के खाते में आज एक हजार रुपये भेजेंगे. इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में असंगठित क्षेत्र के कामगारों को हर महीने 500-500 रुपये भेजे जाने की व्यवस्था है. </p> <p>उत्तर प्रदेश के 1.5 करोड़ कामगारों को यूपी सरकार ने भरण पोषण भत्ता देने की योजना के तहत 500-500 रुपये देने का एलान किया है और आज से इसकी शुरुआत की जा रही है. श्रमिकों व कामगारों को फिलहाल 2 महीने की रकम भेजी जाएगी. इस तरह से आज 1000- 1000 रुपये की रकम भरण-पोषण भत्ता के रूप में यूपी के श्रमिकों को दी जा रही है. इस तरह यूपी की योगी सरकार कुल 1500 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर की सहायता से लोगों को भेजेगी.</p> <p><strong>यूपी सरकार की पहल</strong><br />यूपी सरकार के ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड कामगारों को जो भरण-पोषण भत्ता दिया जाएगा उन्होंने पहले ही अपना पंजीकरण करा लिया था. जबसे योगी सरकार ने इस स्कीम की घोषणा की, ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. इसके तहत मुख्य रूप से वर्कर्स और निर्माण कार्य श्रमिकों के खाते में पैसे भेजे जाने की व्यवस्था की गई है. </p> <p><strong>उत्तर प्रदेश में रजिस्टर्ड कामगार</strong><br />उत्तर प्रदेश में रजिस्टर्ड कामगारों की संख्या करीब 5.09 करोड़ के आसपास है और बीते कुछ समय में 3.81 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कामगारों ने ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है. अगर आपको भी अपना रजिस्ट्रेशन कराना है तो https://eshram.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद यूपी सरकार और केंद्र सरकार के जरिए दी जा रही कई योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.</p>
from business https://ift.tt/3JEGELN
from business https://ift.tt/3JEGELN