ब्रासीलियाब्राजील की एक झील में बोटिंग का मजा ले रहे कुछ लोगों के साथ एक दुखद हादसा हो गया। इसमें छह लोगों की मौत हो गई और कई लापता हो गए। ब्राजील की झील में शनिवार को चट्टान का एक हिस्सा टूटकर नौकाओं पर गिरने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। मिनस गेरैस राज्य दमकल विभाग के कमांडर एड्गार्ड एस्तेवो ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 अन्य लोगों के लापता होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 32 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकतर लोगों को शनिवार शाम को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। घटना के वीडियो में दिख रहा है कि फर्नास लेक पर लोग नौका सवारी का आनंद ले रहे थे, तभी चट्टान का एक हिस्सा टूटकर नौकाओं के ऊपर गिर गया। एस्तेवो ने बताया कि यह हादसा साओ जोस डा बारा और कैपिटलियो कस्बों के बीच हुआ। पर्यटक स्थल पर हुई 22 की मौतशनिवार का दिन हादसों से भरा रहा और ब्राजील से लेकर पाकिस्तान तक बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आए। पाकिस्तान के बेहद लोकप्रिय पर्यटक स्थल मुर्री में घूमने पहुंचे हजारों पर्यटकों के लिए शनिवार का दिन काल बनकर आया और 10 मासूमों समेत 22 लोगों की मौत हो गई। इनमें ज्यादातर तो ऐसे थे जो कार के अंदर ऑक्सीजन खत्म हो जाने से मर गए। मुर्री में हालात इतने खराब हो गए हैं कि 10 हजार गाड़ियों में वहां पहुंचे पर्यटकों को खाने, ऑक्सीजन और पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर फंसे हजारों पर्यटकइस भयानक हालात से पर्यटकों को बचाने के लिए अब पाकिस्तानी सेना को तैनात किया गया है। स्थिति की भयावहता को देखते हुए शनिवार को इसे आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया गया। रावलपिंडी जिले में स्थित मुर्री तक जाने वाला हर रास्ता उस वक्त बाधित हो गया जब हजारों की संख्या में वाहन शहर में आ गये और पर्यटक सड़कों पर फंस गए। अखबार की खबर के अनुसार लगभग एक हजार कार पर्यटन स्थल पर फंस गये।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3F95Fv6