राशिचक्र की छठी राशि कन्या के जातक ज्योतिष के अनुसार सामान्यत: स्फूर्तिवान व चंचल स्वभाव के होते हैं। इनकी वाणी आकर्षक होने के साथ ही इनको धन संग्रह करने का विशेष आकर्षण रहता है। इनके जीवन में अक्सर अचानक परिवर्तन आते रहते हैं। वहीं ग्रहों की दशा और दिशा का प्रभाव अन्य राशियों की तरह इन पर भी पड़ता है। तो चलिए जानते है आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर 2021 के दूसरे दिन कन्या का राशिफल क्या कहता है?
कन्या- अपनी कार्यक्षमता को बढ़ाएं. अधिक मेहनत करें और सफल हों. भाइयों से चल रहे विवाद समाप्त होंगे. आजीविका के मामलों में दिन मिलाजुला रहेगा.
घर में मांगलिक कार्यों के आयोजन से मन में प्रसन्नता रहेगी लेकिन व्यस्तता भी बढ़ेगी। घर वालो के साथ मिलकर धार्मिक कार्यों में सहयोग देंगे।
वित्त— किसी बुजुर्ग की मदद से अकस्मात् बड़ी मात्रा में पैसा हाथ आएगा. इससे मनोबल बढ़ा रहेगा।
करियर— कार्यक्षेत्र में आमदनी बढ़ने के योग बन रहे हैं. व्यापारी वर्ग के लिए यह समय नए उत्पादों को व्यापार में शामिल करने का है। मित्रों के सहयोग से भी व्यवसाय के नए स्रोत बनेंगे।
दांपत्य व प्रेम— लव पार्टनर का कोई जरूरी काम आज पूरा हो जाएगा। विवाहितों के लिए आज का दिन अच्छा है. जीवनसाथी के साथ खासा समय बिताएंगे।
हेल्थ— बाहर के खान-पान पर नियंत्रण रखें अन्यथा पेट दर्द की समस्या हो सकती है।
लकी नंबर— 5
लकी कलर— ग्रे
अनुकूल सलाह— बृहस्पति देव की प्रसन्नता के लिए केले दान करें
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3G6sKzo