Vaccination Compulsory: इस राज्य में अनिवार्य हुआ कोरोना वैक्सीन लगवाना, नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई

<p style="text-align: justify;"><strong>Vaccination Compulsory in Puducherry:</strong> केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी (Puducherry) ने शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी व्यक्तियों के लिए कोविड रोधी टीका (Coronavirus Vaccine) लगवाना अनिवार्य कर दिया है और कहा है कि टीकाकरण न करवाने वालों को कानून के तहत दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने शनिवार रात एक आदेश में यह बात कही और कहा कि यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रावधानों के तहत दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा</strong></p> <p style="text-align: justify;">सरकार ने अनिवार्य टीकाकरण के लिए पुडुचेरी सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिनियम 1973 के प्रावधानों को लागू किया है. निदेशक ने कहा, &ldquo;जो लोग टीकाकरण नहीं करवाएंगे उन्हें कानून के प्रावधानों के तहत दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.&rdquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कवरेज हासिल करना है लक्ष्य</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया, क्योंकि सरकार का इरादा सभी पात्र लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कवरेज हासिल करना है और वायरस के प्रसार के लिए कोई संभावना नहीं बचाए रखना है. अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिनियम में एक प्रावधान है जिसके मुताबिक महामारी की स्थिति में, कुछ आक्रामक उपाय किए जाने की आवश्यकता होती है.</p> <h4 style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/31u2SPl Case in Delhi: दिल्ली में ओमिक्रोन का पहला केस दर्ज, तंजानिया से आया शख्स हुआ संक्रमित, देश में अब तक 5 मामले</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3EtEfk9 CM हिमंत बिस्वा सरमा बोले- हिंदू-मुस्लिम के बीच कड़वाहट के लिए वामपंथ और कांग्रेस के लोग जिम्मेदार</a></h4>

from coronavirus https://ift.tt/3djOaNp
Previous Post Next Post