RBL Bank News: सोमवार को 23 फीसदी गिरने के बाद आज हरे निशान में आरबीएल बैंक, जानें क्या है पूरा मामला

<p style="text-align: justify;"><strong>RBL Bank News:</strong> आरबीएल बैंक की लीडरशिप में पिछले दिनों बड़ा बदलाव हुआ इसके बाद इसके शेयर लगातार गिर रहे हैं. आरबीएल बैंक का शेयर करीब 23 फीसदी तक गिर गया है. हालांकि आज इसके शेयर में कुछ रिकवरी देखी जा रही है और ये दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. हालांकि पिछले कुछ समय से इसके लगातार गिरते शेयरों ने इसके निवेशकों के बीच में चिंता बना दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है पूरा मामला</strong><br />आपको बता दें कि इस बैंक में लंबे समय एमडी और सीईओ रहे विश्ववीर आहूजा अचानक लंबी छुट्टी पर चले गए. इसके बाद बैंक के बोर्ड ने एक्जीक्यूटिव डाइरेक्टर राजीव आहूजा को नया एमडी और सीईओ नियुक्त करने की इजाज़त दी.&nbsp;<br />इस बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल को आरबीएल बैंक के बोर्ड में एडिशनल डाइरेक्टर बनाने का फैसला कर दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रिजर्व बैंक के फैसले से निवेशक परेशान और सेंटीमेंट खराब</strong><br />रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के इस फैसले से इंवेस्टर्स में हड़कंप मच गया और उनके बीच यह धारणा बनने लगी कि शायद किसी गडबड़ी के चलते रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यह कदम उठाया होगा. जिसके बाद बैंक ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें आरबीआई का पूरा समर्थन है और हाल में हुए बदलाव का लोन, ऐसेट क्वालिटी या डिपॉजिट लेवल की किसी गड़बड़ी से कोई संबंध नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong><a href="https://ift.tt/32yNdif Price Today 29 December: खुशखबरी ! सोना हुआ सस्ता और चांदी की भी कीमत गिरी, जानें 10 gm Gold के दाम&nbsp;</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>28 दिसंबर यानी कल कैसा था आरबीएल के शेयर का हाल</strong><br />सोमवार को 23 फीसदी गिरने के बाद ये बैंक 28 दिसंबर यानी कल के ट्रेड में थोड़ा ऊपर उठा और इसमें 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. हालांकि ये शेयर दिन का कारोबार खत्म होते समय अपने उच्च स्तर से गिरकर 2.87 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कल आई आरबीएल बैंक से जुड़ी खबर</strong><br />कल आरबीएल बैंक से जुड़ी एक खबर आई कि इसने बजाज फाइनेंस के साथ करार किया है जिसके तहत अगले 5 साल के लिए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी करने का एक्सटेंशन मिल गया है. इस खबर के दम पर आज शेयर में थोड़ी तेजी आने की उम्मीद थी और ऐसा ही देखा जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong><a href="https://ift.tt/32KXdoA News: आज ही कर लें ये काम वर्ना हो सकती है परेशानी, ईपीएफओ ने ट्वीट करके दी जानकारी</strong></a></p>

from business https://ift.tt/3JmLXiW
Previous Post Next Post