Jharkhand Coronavirus: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बेपरवाह नजर आ रहे हैं लोग, ये है हाल

<p style="text-align: justify;"><strong>Coronavirus Cases In Jharkhand:</strong> कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के खतरे के बीच झारखंड (Jharkhand) में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भी लोग लापरवाह बने हुए हैं. बात राजधानी रांची की करें तो एक तरफ जहां बाजारों में भारी भीड़ नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन (Railway Station), बस स्टैंड (Bus Stand) में भी लोग संक्रमण को लेकर बेपरवाह दिख रहे हैं. यहां ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और ना ही लोग मास्क (Mask) पहने हुए नजर आ रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि लापरवाही भारी पड़ सकती है.&nbsp;<br />&nbsp;<br /><strong>बढ़ी है मरीजों की संख्या</strong>&nbsp;<br />बता दें कि, पिछले लगभग 10 दिनों में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में में 3 गुना बढ़ोतरी हुई है. पिछले 48 घंटों के दौरान राज्य में 138 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. राज्य में जिनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था नहीं होने की वजह से अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि इनमें से कोई <a title="ओमिक्रोन" href="https://ift.tt/3ea8FfF" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a> संक्रमण का मामला है या नहीं. राज्य के 3 दर्जन से ज्यादा संक्रमितों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजे गए हैं, लेकिन एक माहीने बाद भी रिपोर्ट नहीं आई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>16 जिलों तक फैल चुका है संक्रमण</strong><br />गौरतलब है कि, झारखंड में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 500 के करीब पहुंच गई है. रांची और कोडरमा जिले अब रेड जोन की ओर बढ़ने लगे हैं. कोडरमा में 180 एक्टिव केस हो गए हैं. जबकि, रांची में कोरोना के 174 एक्टिव मामले हैं. कुछ दिन पहले तक राज्य के अधिकतर जिले कोरोना मुक्त हो गए थे. आज स्थिति ये है कि राज्य के 24 में से 16 जिलों में फिर से कोरोना के मरीज हैं. रांची और कोडरमा के बाद सबसे ज्यादा मरीज 38 पूर्वी सिंहभूम में हैं, इसके बाद 36 मरीज धनबाद में हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/3pzbMUX Sarkari Naukri: प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में हो सकती है देरी, जानें- वजह</a></h4> <h4 class="article-title "><a href="https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-finance-minister-dr-rameshwar-oraon-said-centre-not-paying-its-dues-2027169">झारखंड के वित्त मंत्री बोले- केंद्र सरकार नहीं कर रही है बकाया राशि का भुगतान, वित्तीय संकट में है राज्य&nbsp;</a></h4>

from coronavirus https://ift.tt/3mHE6CR
Previous Post Next Post