डॉक्टर हैं या कोहिनूर? ITDC चैयरमैन बनने पर कन्हैया ने संबित पात्रा को घेरा तो बीजेपी नेता ने बताई डिग्री

नई दिल्ली बीजेपी नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) के भारतीय पर्यटन विकास निगम (ITDC) का अध्यक्ष (Chairman) बनाने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार () ने उन्हें घेरा। कन्हैया ने कहा कि पता नहीं पात्रा में ऐसा कौन सा कोहिनूर है जो उन्हें ITDC का चेयरमैन बना दिया गया। कन्हैया बोले- पता नहीं कौन से कोहिनूर हैं? न्यूज चैनल आज तक के साथ बातचीत में कन्हैया ने कहा, 'डॉक्टर हैं या कौन से कोहिनूर हैं जो इनको ITDC का चेयरमैन बना दिया गया। स्टूडियो में पार्टी का पक्ष रखते हैं और हुआ-हुआ करते हैं।' कन्हैया के इस बयान पर पात्रा ने अपनी डिग्री के बारे में बताया और कहा कि वह अपनी योग्यता से इस पद पर बैठे हैं। पात्रा ने बताई अपनी डिग्री पात्रा ने कहा कि हम पढ़े-लिखे लोग हैं और हमें अपने व्यवहार से परिचय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनसे पहले ITDC के चेयरमैन शंकर सिंह वाघेला थे। पात्रा ने कहा कि जहां तक योग्यता की बात है तो उन्होंने एमबीबीएस, एमएस, एमआरसीएस की पढ़ाई की है। यही नहीं, उन्होंने 2000 में यूपीएससी की परीक्षा में देशभर में 19वां रैंक हासिल किया था। उन्होंने कन्हैया पर तंज कसते हुए कहा कि वह ऐसा नहीं जो सरकार के पैसे से 50-50 साल तक थीसिस लिखते रहते हैं। राष्ट्रवाद पर कन्हैया को सुनाया पात्रा ने कहा कि अगर संविधान में राष्ट्रवाद नहीं है तो क्या भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बाहर से 5 लाख मुसलमान आकर नॉर्थ-ईस्ट को टुकड़े करने की बात करेगा तो वो जेल जाएगा। शरजील इमाम अगर देश तोड़ने की बात करेगा तो जेल जाएगा। पात्रा को IDTC में मिली है ये जगह भाजपा प्रवक्ता और नेता संबित पात्रा को आईटीडीसी का चेयरमैन और पार्ट टाइम नॉन एग्जिक्युटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। इस पद पर वह अगले 3 साल तक रहेंगे। वहीं श्री गंजी कमला वी राव आईटीडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर अगले आदेश तक नियुक्त रहेंगे।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3lwAUJz
Previous Post Next Post