E-Vehicle Policy: इस राज्य में ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की खास पॉलिसी, सरकार देगी 3 लाख तक की सब्सिडी

<p style="text-align: justify;"><strong>Electricity Mobility Promotion Policy :</strong> गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को ई-वाहनों (EV) के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए गोवा सरकार ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन पॉलिसी-2021 का शुभारंभ किया. सावंत ने उद्योग मंत्रालय द्वारा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Electricity Mobility Promotion Policy) को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित गोलमेज के दौरान इस नीति की शुरुआत की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बैटरी से चलने वाले व्हीकल को दे रहे बढ़ावा</strong><br />सावंत ने कहा कि इस नीति का मुख्य उद्देश्य बैटरी से चलने वाले वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देना और राज्य के लोगों के लिए रोजगार पैदा करना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चार्जिंग के लिए तैयार करेगी स्ट्रक्चर</strong><br />नीति के तहत तहत प्रदान किए जा रहे लाभ पर उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;हम विनिर्माण को प्रोत्साहन दे रहे हैं. गोवा में पंजीकृत सभी श्रेणी के ई-वाहनों पर पांच साल तक पथकर की छूट दी जा रही है.&rsquo;&rsquo; उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ई-वाहनों के खरीदारों को सब्सिडी भी देगी और चार्जिंग ढांचा स्थापित करेगी. सावंत ने बाद में कार्यक्रम में पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि राजमार्गों पर प्रत्येक 25 किलोमीटर पर चार्जिंग ढांचा होगा. शहर में चार्जिंग स्टेशन राजमार्गों की तुलना में कम दूरी पर होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राज्य सरकार देगी सब्सिडी</strong><br />नीति के तहत प्रदान की जाने वाली सब्सिडी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;हमारी नीति दो, तीन और चार पहिया ई-वाहनों के लिए है. दोपहिया वाहनों के लिए यह 30 फीसदी और तिपहिया के लिए 40 फीसदी है. चार पहिया वाहनों के लिए हम तीन लाख रुपये तक देंगे.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राज्य में बढ़ेंगे रोजगार</strong><br />मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लाभ &lsquo;पहले आओ-पहले पाओ&rsquo; के आधार पर लगभग 400 वाहनों को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस नीति से राज्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 10,000 रोजगार के अवसरों का सृजन होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कई अधिकारी रहे मौजूद</strong><br />इस मौके पर भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत, विभिन्न राज्यों के परिवहन मंत्री तथा अन्य सरकारी अधिकारी मौजूद थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><br /><strong><a title="Multibagger Stock 2021: इस मल्टीबैगर शेयर ने बनाया मालामाल, सिर्फ 1 साल में 1 लाख बन गए 66 लाख, आज भी है मौका!" href="https://ift.tt/31vYLlQ" target="">Multibagger Stock 2021: इस मल्टीबैगर शेयर ने बनाया मालामाल, सिर्फ 1 साल में 1 लाख बन गए 66 लाख, आज भी है मौका!</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PM Kisan Scheme: अगर आपके भी स्टेटस में लिखे रहे ये शब्द, तो अगले हफ्ते खाते में आने वाले 2000 रुपये, जल्दी से कर लें चेक" href="https://ift.tt/3DmVEtx" target="">PM Kisan Scheme: अगर आपके भी स्टेटस में लिखे रहे ये शब्द, तो अगले हफ्ते खाते में आने वाले 2000 रुपये, जल्दी से कर लें चेक</a></strong></p>

from business https://ift.tt/3olz3Ju
Previous Post Next Post