बिहार में जल्द सवा लाख शिक्षकों की भर्ती, शिक्षा मंत्री बोले- फरवरी तक पूरी होगी प्रक्रिया

पटना बिहार में नए साल पर शिक्षकों की बंपर भर्ती ( News) की तैयारी है। पूरी प्रक्रिया अगले दो महीने में पूरी होने की संभावना है। इस बात का ऐलान खुद सूबे के शिक्षा मंत्री (Vijay Kumar Choudhary) ने किया है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि छठे फेज में करीब सवा लाख प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती (Bihar Teachers Bharati) होगी। इस प्रक्रिया को एक-दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा और चयनित कैंडिडेट्स को अगले साल फरवरी में नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। 'पंचायत चुनाव की वजह से नियुक्ति प्रक्रिया में हुई देरी'शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया बहुत पहले पूरी हो सकती थी, लेकिन पंचायत चुनाव के कारण इसमें देरी हुई। उन्होंने कहा, 'अब पंचायत चुनाव खत्म हो गया है, सभी श्रेणियों के शिक्षकों की भर्ती का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।' राज्य शिक्षा विभाग की ओर से जारी शिड्यूल के अनुसार प्रदेश के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग का 15 फरवरी तक पूरी कर लिया जाएगा शिक्षक भर्ती को लेकर क्या है विभाग का शिड्यूलइसके बाद चयनित कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र 17 और 18 फरवरी को जारी कर दिए जाएंगे। इससे पहले, विभाग ने 17 जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे फेज में प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग और भर्ती के लिए कार्यक्रम जारी किया था। शिक्षा मंत्री ने बताया कि इनकी काउंसलिंग 28 जनवरी तक पूरी हो जाएगी। इसके तुरंत बाद सभी सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। टीचर बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबरमंत्री विजय कुमार चौधरी ने आगे कहा कि सातवें फेज में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य में 5,000 से अधिक नए अपग्रेडेड प्लस टू स्कूलों के लिए शिक्षकों की तुरंत आवश्यकता है। ऐसे में शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स को नौकरी का मौका है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3EtAQB1
Previous Post Next Post