Aaj ka Rashifal 29 December 2021 मेष राशि वालों का किसी प्रसिद्ध व्यक्ति से बढ़ेगा मेलजोल

मेष (Aries) मेष राशि चक्र की पहली राशि है, इस राशि के स्वामी मंगल देव हैं. आइए जानते हैं उज्जैन के ज्योतिषी और पंचांगकर्ता पंडित चंदन श्यामनारायण व्यास के अनुसार आज मेष का राशिफल क्या कहता है?

मेष राशि:- अपनी जीवन शैली को बदलें। व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा। किसी कला जगत के प्रसिद्ध व्यक्ति से मेलजोल बढ़ेगा। आज कोई रिश्तेदार आपके घर पर अचानक से आयेंगे। इससे घर के वातावरण में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। आज मित्रों व रिश्तेदारों से संबंध मजबूत होंगे. किसी वरिष्ठ व्यक्ति से अपने जीवन से जुड़ी समस्याओं से संबंधित उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है।
वित्त – आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी. अधिक खर्च से दूरी बनाना बेहतर होगा। मकान, वाहन के क्रय-विक्रय में धन निवेश करेंगे। आज व्यापार को बढ़ाने के लिये आपको कुछ नये अवसर मिलेंगे। उधार दिया हुआ पैसा आपको अचानक ही वापस मिल जायेगा।
कैरियर – अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को और अधिक बेहतर करने का प्रयास करें. ऑफिस में चोरी होने जैसी घटना हो सकती है, सावधान रहें। वेब डिजाइनर्स का कोर्स करने के लिये दिन काफी अच्छा है , आप किसी नई साइट पर काम करेंगे। बिजनेस के क्षेत्र में बड़े-बड़े लोगों से मिलने में मदद मिलेगी, आपकी तरक्की सुनिश्चित है।
दांपत्य व प्रेम – प्रेम जीवन सामान्य रहेगा. लाइफ पार्टनर के कार्य में अधिक हस्तक्षेप ना करें. लवमेट से मनमुटाव हो सकता है। जीवनसाथी के साथ आप डिनर करने जाएं। रिश्तों में पॉजिटिविटी आएगी।
स्वास्थ्य– आज मौसम आपको पूर्ण स्वस्थ रखेगा।
आज का भाग्यांक 3
आज का शुभ रंग गोल्डन
अनुकूल सलाह— गणेशजी की पूजा अर्चना करें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3FBikIv
Previous Post Next Post