
मेष (Aries) मेष राशि चक्र की पहली राशि है, इस राशि के स्वामी मंगल देव हैं. आइए जानते हैं आज मेष का राशिफल क्या कहता है?
मेष राशि-आर्थिक मदद मिलने से रुके कार्य पूर्ण होंगे. व्यवसाय से सम्बंधित ज़रूरी अनुबंध हो सकते हैं. नए दोस्त बनेंगे. युवाओं के लिए समय अधिक महत्व वाला है. यात्रा सम्भव है. मेष राशि वालों आज का दिन का परोपकार में व्यतीत होगा। कार्यक्षेत्र में भी आपके पक्ष में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं हालांकि इससे आपके कुछ साथियों का मूड कुछ खराब हो सकता है। लेकिन आप अपने अच्छे व्यवहार से माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे। रात्रि में पत्नी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। भाग्य आज ठीकठाक बना रहेगा. संतान से संबंधित कोई विवाद सामने आ सकता है. संतान से सुख की प्राप्ति भी होगी.
आज पारिवारिक परेशानियों का हल मिलेगा. विवादित रिश्तों में मधुरता आएगी हालांकि कुछ हानि हो सकती है।
वित्त. इस समय आर्थिक स्थितियां आपके पक्ष में हैं पर आज पैसे के लेनदेन में वाद विवाद हो सकता है.
कैरियर. साझेदारी के व्यवसाय में गलतफहमी दरार डाल सकती है. व्यवसाय पर अधिक पैसा ना लगाएं. नौकरी में बदलाव के लिए अभी परिस्थितियां अनुकूल नहीं है.
दांपत्य व प्रेम. लाइफ पार्टनर या लव पार्टनर के साथ आप किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं.
स्वास्थ्य.आज आपका स्वास्थ्य नरम—गरम बना रहेगा.
आज का भाग्यांक 1
आज का शुभ रंग पीला
अनुकूल सलाह— चंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए खीर बनाकर बंटवाएं, शिवपूजन करें.
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3Eu32DK