Paytm IPO: आईपीओ से पहले पेटीएम ने जुटाए 8,235 करोड़ रुपये, एंकर निवेशकों से जुटाया फंड

<p style="text-align: justify;"><strong>Paytm IPO:&nbsp;</strong> डिजिटल भुगतान एवं वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने अपने आरंभिक शेयर बिक्री से पहले बुधवार को एंकर निवेशकों से 8,235 करोड़ रुपये जुटाए. पेटीएम ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया कि उसने एंकर निवेशक दौर में ब्लैकरॉक, सीपीपी निवेश बोर्ड, बिरला एमएफ और अन्य निवेशकों से फंड जुटाए.</p> <p style="text-align: justify;">ब्लैकरॉक ने 1,045 करोड़ रुपये, कनाडा पेंशन योजना निवेश बोर्ड ने 938 करोड़ रुपये और जीआईसी ने 533 करोड़ रुपये का निवेश किया. बता दें पेटीएम का आईपीओ 8 नवंबर को खुलेगा और 10 नवंबर को बंद होगा. कंपनी ने जुलाई में 16,600 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए आवेदन किया था लेकिन फिर उसने इसे बढ़ाकर 18,300 करोड़ रुपये कर दिया. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 2080-2150 रुपये तय किया है.</p> <p style="text-align: justify;">कोल इंडिया के 2010 में आईपीओ के बाद 18,300 करोड़ रुपये का यह आईपीओ देश में सबसे बड़ा होगा. सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी ने आईपीओ से 15,200 करोड़ रुपये जुटाए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सफायर फूड्स इंडिया का आईपीओ</strong><br />पेटीएम के अलावा इनमें सफायर फूड्स इंडिया का तीन दिवसीय आईपीओ 9 नवंबर को सदस्यता के लिए खुलेगा और यह पूरी तरह से प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1,75,69,941 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश होगी. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सैफायर फूड्स के आईपीओ से 1,500-2,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>10 नवंबर को खुलेगा यह आईपीओ&nbsp;</strong><br />लैटेंट व्यू एनालिटिक्स आईपीओ 10-12 नवंबर तक तीन दिनों तक खुला रहेगा. &nbsp;600 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत 474 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे जबकि शेष 126 करोड़ रुपये के शेयर कंपनी के प्रमोटर और वर्तमान शेयरधारक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत बिक्री करेंगे. एक रुपये के फेस वैल्यू शेयरों के लिए कंपनी ने 190-197 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Share Market News: राकेश झुनझुनवाला समेत इन दिग्गज निवेशकों ने की जमकर खरीददारी, इन स्टॉक में किया निवेश" href="https://ift.tt/3qaewc3" target="">Share Market News: राकेश झुनझुनवाला समेत इन दिग्गज निवेशकों ने की जमकर खरीददारी, इन स्टॉक में किया निवेश</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PF Balance: पीएफ खाते में ब्याज का पैसा आया या नहीं, इन 4 तरीकों से मिनटों में करें पता" href="https://ift.tt/2ZW0GyV" target="">PF Balance: पीएफ खाते में ब्याज का पैसा आया या नहीं, इन 4 तरीकों से मिनटों में करें पता</a></strong></p>

from business https://ift.tt/3wiWtS2
Previous Post Next Post