<p style="text-align: justify;">कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर भारत सरकार अलर्ट पर है. राज्य सरकारें भी इस वेरिएंट को लेकर रणनीति बना रही है. छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसी बीच, राज्य की कांग्रेस सरकार ओमिक्रोन को लेकर विपक्षी दल बीजेपी के निशाने पर है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसा है. रमन सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ओमिक्रोन को लेकर कुछ भी नहीं कर रही है. पूर्व सीएम ने मंगलवार को एक ट्वीट कर सरकार पर हमला किया.</p> <p style="text-align: justify;">रमन सिंह ने कहा, "कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर केंद्र समेत कई राज्यों ने अलर्ट जारी किया है. एक तरफ पड़ोसी राज्य बैठकें कर व्यवस्थाएं बना रहे हैं तो दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल नींद में हैं, चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. आखिर प्रदेश के लोगों की जान की कोई कीमत है या नहीं?"</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">कोरोना के नये वेरियंट ऑमिक्रान को लेकर केंद्र समेत कई राज्यों ने अलर्ट जारी किया है।<br /><br />एक तरफ पड़ोसी राज्य बैठकें कर व्यवस्थाएं बना रहे हैं तो दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के सीएम <a href="https://twitter.com/bhupeshbaghel?ref_src=twsrc%5Etfw">@bhupeshbaghel</a> नींद में है, चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।<br /><br />आखिर प्रदेश के लोगों की जान की कोई कीमत है या नहीं?</p> — Dr Raman Singh (@drramansingh) <a href="https://twitter.com/drramansingh/status/1465577703046717448?ref_src=twsrc%5Etfw">November 30, 2021</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>छत्तीसगढ़ में कोरोना के 16 नए मामले</strong><br />गौरतलब है कि सोमवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 28 मरीज ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में 22 हजार 247 नए सैंपलों की जांच हुई की गई है. प्रदेश का पॉजिटिविटी दर 0.07 प्रतिशत है. विभाग ने बताया कि सोमवार को कोरोना के कारण किसी की मौत नहीं हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/3E7cXzL Virus: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट पर छत्तीसगढ़ सरकार, एडवाइजरी जारी</a></h4> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/3D94Gdk Coronavirus Cases: छत्तीसगढ़ में डरा रहा कोरोना वायरस! जानें बीते एक हफ्ते में कितने मामले सामने आए</a></h4>
from coronavirus https://ift.tt/3E6M6ny
from coronavirus https://ift.tt/3E6M6ny