Coronavirus in UP: यूपी में 24 घंटे में सामने आए इतने मामले, 40 फीसदी हिस्सा कोविड फ्री

<p style="text-align: justify;">यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सात नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 17 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी भी दी गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या अब 100 से नीचे आ गई है. कोरोना के राजधानी लखनऊ में दो, मेरठ और कानपुर में एक-एक, ललितपुर में दो और कानपुर देहात में एक मरीज मिला है. बता दें कि एक्टिव मामलों की संख्या 95 है. इनमें से 80 लोग होम आइसोलेशन में हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>40 फीसदी हिस्सा कोविड मुक्त</strong><br />उधर, प्रदेश का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा कोविड-19 मुक्त हो गया है. राज्य सरकार ने घोषणा की है कि कुल 75 जिलों में से 31 में सक्रिय आंकड़ा शून्य पर आ गया है. पूरे राज्य में कुल सक्रिय आंकड़ा रविवार तक केवल 159 सक्रिय मामलों के निचले स्तर पर दर्ज किया गया था. राज्य के लगभग 21 जिले अब एक-एक सक्रिय मामले के साथ बचे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन जिलों में शून्य मामले</strong><br />शून्य सक्रिय कोविड मामलों वाले जिलों में अमेठी, अमरोहा, बागपत, बलिया, बलरामपुर, एटा, फरुर्खाबाद, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर, कासगंज, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महोबा, मैनपुरी, मऊ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, संत कबीर नगर, श्रावस्ती, वाराणसी, सीतापुर और उन्नाव शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश में कुल सकारात्मकता दर अब 2.16 प्रतिशत है, जबकि ठीक होने की दर 98.8 प्रतिशत है. राज्य लगातार 50 दिनों से अधिक समय तक दैनिक कोविड मामले की संख्या को 50 से नीचे रखने में सक्षम रहा है. राज्य 11 करोड़ कोविड -19 वैक्सीन खुराक देने के करीब है, जिससे देश में वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान चल रहा है.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/vLHhulvlyxc" width="699" height="393" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <h4 class="article-title "><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/pm-narendra-modi-is-big-devotee-of-kedarnath-continuously-monitoring-reconstruction-work-1992716">केदारनाथ के बड़े भक्त हैं पीएम मोदी, 4 साल में 5वीं बार आए, लगातार करते रहे पुनर्निर्माण कार्य की निगरानी</a></h4> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/3BPJngp Modi in Kedarnath: पलायन पर भी बोले पीएम मोदी- कहा, 'अब पहाड़ के काम आएगा यहां का पानी और जवानी'</a></h4>

from coronavirus https://ift.tt/3wg7XWs
Previous Post Next Post