कोरोना की रोकथाम के लिए आज धामी सरकार की हाई लेवल मीटिंग, नए वेरिएंट ओमिक्रोन समेत इन मुद्दों पर होगा मंथन

<p style="text-align: justify;">उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है. प्रदेश के अलग-अलग शहरों से कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने की खबरें आ रही हैं. इसी बीच कोविड-19 की रोकथाम के लिए राज्य सरकार आज एक हाई लेवल की बैठक करने जा रही है. इस मीटिंग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कोविड-19 की समीक्षा की जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नियंत्रण पर होगा मंथन</strong><br />मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सीएम आवास में शाम पांच बजे ये बैठक आयोजित की जाएगी. इसमें मुख्य सचिव एसएस संधू, पुलिस के अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे. इस हाईलेवल मीटिंग में कोरोना के मामलों पर नियंत्रण को लेकर मंथन हो सकता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रदेश में बढ़ रहे मामले</strong><br />बता दें कि हाल ही में भारतीय वन अनुसंधान, सेना की बटालियन और कुछ पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए. साथ ही नए वेरिएंट को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. सभी जिलाधिकारियों को कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा विदेश से लौटने वाले लोगों से कोविड-19 रिपोर्ट मांगी जा रही है. राज्य में आने वाले पर्यटकों को लेकर भी सख्त ऑर्डर्स दिए जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ujjain News: कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, पब्लिक प्लेस पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और मास्क न पहने वालो पर होगी कार्रवाई" href="https://ift.tt/3CWz4b3" target="_blank" rel="noopener">Ujjain News: कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, पब्लिक प्लेस पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और मास्क न पहने वालो पर होगी कार्रवाई</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/3o2Zkwg Weather Today: प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा गया, दो दिनों के बाद रात के तापमान में आएगी गिरावट</a></strong></p>

from coronavirus https://ift.tt/3FTY04L
Previous Post Next Post