मेष- पारिवारिक आयोजनो में व्यस्त रहेंगे. माता के स्वास्थ सम्बन्धी समस्या रहेगी. पिता के व्यवहार से मन दुखी होगा. भाइयों के किए कार्यों से परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
कोई लाभदायक यात्रा संपन्न हो सकती है। किसी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने पर सफलता मिल सकती है। इस समय ग्रह गोचर आपके पक्ष का बना हुआ है।
वित्त— आर्थिक जिम्मेदारियों को अपने ऊपर लेने की बजाय उन्हें बांटने का प्रयास करें। इससे आप तनाव मुक्त होंगे। खर्चों की अधिकता बनी रहेगी।
करियर— ऑफिस का माहौल सुकून भरा और शांतिपूर्ण बना रहेगा। सहयोगियों का पूरी तरह काम के प्रति समर्पण लाभ के नए मार्ग प्रशस्त करेगा। कार्यक्षेत्र में अपने संपर्क सूत्रों को ज्यादा मजबूत करें। पब्लिक रिलेशन आपके लिए काम के नए सोर्स बना सकते हैं।
दांपत्य व प्रेम— युवाओं की दोस्ती प्रेम संबंधों में परिणित होगी। लवमेट या पति-पत्नी में कुछ भावनात्मक दूरियां आ सकतीं हैं। एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा लेकिन अपनी दिनचर्या के प्रति पूर्ण सजग रहने की आवश्यकता है।
आज का शुभ रंग- आसमानी
आज का शुभ अंक- 3
अनुकूल सलाह— सूर्यदेव को जल अर्पित करें और संभव हो तो पूजा—अर्चना भी करें
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lfeL2l