खाड़ी में ओमीक्रोन की दहशत, कुवैत ने 9 देशों के साथ उड़ानें रोकीं, इजरायल में विदेशियों को 'नो एंट्री'

कुवैत सिटीकुवैत ने शनिवार को 9 अफ्रीकी देशों के साथ सीधी उड़ानों को निलंबित करने का फैसला किया। यह निर्णय नए कोरोना वेरिएंट ओमीक्रोन की वजह से लिया गया है। कुवैत के सेंटर फॉर गवर्नमेंट कम्युनिकेशन ने कहा कि कुवैत दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे, मोजाम्बिक, लेसोथो, इस्वातिनी, जाम्बिया और मलावी के साथ सीधी वाणिज्यिक उड़ानों को निलंबित करेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन देशों से आने वाले कुवैती नागरिक 28 नवंबर से 7 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहेंगे और उन्हें आगमन पर एक पीसीआर टेस्ट और दूसरी बार आने पर छठे दिन टेस्ट कराना होगा। इस बीच उन देशों से आने वाले गैर-कुवैतियों चाहे वे सीधे या अन्य देशों के माध्यम से आते हों उन्हें तब तक प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा जब तक कि वे कम से कम 14 दिनों के लिए किसी तीसरे देश में न रहे हो। कुवैत की सरकार ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे जरूरी मामलों को छोड़कर, वर्तमान में उन देशों की यात्रा करने से बचें। इजरायल ने विदेशी नागरिकों पर लगाया बैनवहीं इजरायल सरकार ने भी रविवार को कोरोना के नए वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। यह घोषणा देर रात कैबिनेट बैठक के बाद हुई जिसमें महामारी के खिलाफ प्रतिबंध बहाल करने पर चर्चा की गई। सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, विदेशियों के लिए देश में प्रवेश बंद करने का फैसला 14 दिनों तक जारी रहेगा। इसके अलावा, फोन-ट्रैकिंग तकनीक का फिर से उपयोग किया जाएगा ताकि उन लोगों का पता लगाया जा सके जिन्हें क्वारंटीन में जाना हैं। 'हम अनिश्चितता के दौर में हैं'इजरायल ने अब तक ओमीक्रोन वेरिएंट के एक मामले की पुष्टि की है जो पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था। इसके अलावा 50 अफ्रीकी देशों को लाल सूची के रूप में नामित किया है, जो इजरायलियों को उनकी यात्रा करने से मना करता है। महाद्वीप से आने वाले इजरायलियों को क्वारंटीन में रहने के लिए बाध्य किया जा रहा है। हाल के दिनों में अफ्रीका से आए सभी इजरायली नागरिकों का एहतियात के तौर पर आने वाले दिनों में टेस्ट किए जाने की संभावना है। कैबिनेट बैठक की शुरूआत में इजरायल के प्रधान मंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा, 'हम वर्तमान में अनिश्चितता के दौर में हैं।' इजरायल में 5 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सिनेशनबेनेट ने कहा कि उनका लक्ष्य एक कामकाजी अर्थव्यवस्था और खुली शिक्षा प्रणाली को इजरायल में बनाए रखना है। यह माना जा रहा है कि नया स्ट्रेन पिछले वाले की तुलना में ज्यादा संक्रामक है। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ओमीक्रोन के खिलाफ टीके कितने प्रभावी होंगे। इस हफ्ते इजरायल ने 5 साल की उम्र से बच्चों का टीकाकरण शुरू किया है। कोरोनावायरस से मार्च 2020 से अब तक 8,100 से ज्यादा इजरायलियों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 7,000 से ज्यादासक्रिय मामले हैं, जिनमें 120 लोग गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3lePR2Y
Previous Post Next Post