वर्ल्ड टेनिस टूर्नामेंट में आएंगे दुनियाभर के खिलाड़ी, मिलेगा 15 हजार डॉलर का इनामी

 

इंदौर. मप्र टेनिस संघ द्वारा आयोजित 15 हजार डॉलर इनामी आइटीएफ मेंस वर्ल्ड टेनिस टूर टूर्नामेंट का आयोजन इंदौर टेनिस क्लब में 8 से 14 नवंबर तक किया जाएगा। इसमें कई देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। भारतीय टेनिस संघ व मप्र टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर ने बताया, टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के शीर्ष खिलाड़ी डेनिम यादव, नील गरुड़, राघव जयसिंघानी, यश यादव, तनिष्क गुप्ता चुनौती पेश करेंगे। 7 व 8 नवंबर को क्वालिफाइंग दौर के मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट को संचालित करने के लिए महाराष्ट्र के शीतल अय्यर को रैफरी नियुक्त किया है।

 

विजेता को मिलेंगे 2160 डॉलर

15 हजार डॉलर के इनामी टूर्नामेंट के लिए देश-विदेश के नामी खिलाड़ी दावेदारी पेश करेंगे। एकल विजेता को 2160 डॉलर व 10 पॉइंट मिलेंगे। उपविजेता को 1272 डॉलर व 6 पॉइंट मिलेंगे। सेमीफाइनल में खेलने वाले खिलाडिय़ों को 753 डॉलर व 4 पॉइंट मिलेंगे। क्वार्टर फाइनल में खेलने वाले खिलाडिय़ों को 438 डॉलर व 2 अंक मिलेंगे। युगल खिताब विजेता को 930 डॉलर, उपविजेता जोड़ी को 540 डॉलर, सेमीफाइनल में खेलने वालों को 324 डॉलर इनामी राशि मिलेंगी।

 

यहां देखें कैलेंडर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3k3Sbcr
Previous Post Next Post