भविष्य में स्पेस से आएगा आपके घर का सामान! अंतरिक्ष में फैक्ट्री बना रहा ब्रिटेन

लंदन ब्रिटेन अतंरिक्ष में एक फैक्ट्री लगा रहा है। इसमें गुरुत्वाकर्षण की कमी का इस्तेमाल करके हाई परफॉर्मेंस वाले प्रोडक्ट्स का निर्माण किया जाएगा। पृथ्वी पर इन प्रोडक्ट्स को बनाना असंभव है। इस प्रोजेक्ट के लिए ब्रिटिश सरकार फंडिंग कर रही है। स्पेस फोर्ज नाम की कंपनी अपने रोबोट फोर्जस्टार ऑर्बिटल व्हीकल को अंतरिक्ष में भेजेगी, जिसका आकार ओवन जैसा होगा। यह वापस पृथ्वी पर लौटने से पहले बाहरी अंतरिक्ष में मनुष्यों की जरूरत के लिए सेमीकंडक्टर, मिश्रित धातु और फार्मास्यूटिकल्स का निर्माण कर सकता है। विशेषज्ञ चाहते हैं कि इसका इस्तेमाल वैक्सीन रिसर्च के साथ-साथ 3-डी बायोप्रिंटिंग के विकास के लिए किया जाए जिससे किडनी जैसे नए अंगों का निर्माण हो सके। वर्तमान में सामान्य गुरुत्वाकर्षण में जब किसी टिशू का निर्माण किया जाता है तो यह आसानी से खराब हो सकता है। पृथ्वी से बेहतर होगी क्वालिटीमाइक्रोग्रैविटी वातावरण, जहां बिल्कुल भी गुरुत्वाकर्षण न हो, में इसे आसानी से जगह पर लगाया जा सकता है। स्पेस फोर्ज का कहना है कि छोटे सेटेलाइट के अंदर अंतरिक्ष में बनाए गए कुछ पदार्थ पहले कभी नहीं देखे गए होंगे। उनका मानना है कि अंतरिक्ष में बने सेमीकंडक्टर पृथ्वी पर बने सेमीकंडक्टर्स की तुलना में काफी बेहतर होंगे। आधी होगी ऊर्जा की खपतदावा किया जा रहा है कि वे अपनी क्षमता से धरती पर ऊर्जा का इस्तेमाल आधा कर सकते हैं। एक बार अंतरिक्ष में प्रक्षेपित होने के बाद, उपग्रह को पृथ्वी से लगभग 300 से 500 मील की दूरी पर स्थापित किया जाएगा। ये ऑटोमेटिक तरीके से हाई-परफॉर्मेंस वाले उत्पादों का निर्माण करेंगे।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3BdW5WS
Previous Post Next Post