Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना के 6 नए मरीज मिले, एक्टिव केस और स्वस्थ होने वालों की लिस्ट यहां देखें

<p style="text-align: justify;"><strong>पटनाः</strong><strong>&nbsp;</strong>बिहार में कोरोना वायरस (Corona Virus) के छह नए मरीज मिले हैं. ये आंकड़े गुरुवार और शुक्रवार के बीच जांच के बाद जारी किए गए हैं. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी रिपोर्ट में खास बात है कि 24 घंटे में एक साथ सात लोगों ने कोरोना को हराया भी है. हालांकि रिकवरी रेट अभी 98.66 ही है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बिहार में 44 हो गई है. इसके पहले गुरुवार को आई रिपोर्ट में एक्टिव केसों की संख्या 45 थी. वहीं शुक्रवार को आई रिपोर्ट में सारण से तीन, समस्तीपुर से एक, रोहतास से एक और मधुबनी से एक नया मरीज मिला है.</p> <p style="text-align: justify;">खास बात है कि 24 घंटों में कुल 2,00,234 सैंपल की जांच की गई है जिसमें छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि रोहतास, किशनगंज, कटिहार और सहरसा में आरटीपीसीआर की जल्द सुविधा होगी. स्वास्थय मंत्री मंगल पांडेय ने कहा था कि कोरोना से बचाव के लिए जांच की संख्या बढ़ाने की दिशा में पहल की जा रही है. उन्होंने कहा था कि आरटीपीसीआर जांच बेहद कारगर है. वायरस की जांच के बाद आसानी से इलाज हो जाता है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/3nGm8QL Diwali Special Train: छठ और दिवाली पर बिहार आने वाले लोगों के लिए रेलवे चला रही स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>शुक्रवार को आई रिपोर्ट पर एक नजर</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>स्वस्थ हुए मरीज- 07</li> <li>कोविड की जांच- 2,00,234</li> <li>अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,16,379</li> <li>रिकवरी रेट- 66 फीसद</li> <li>एक्टिव मरीज- 44</li> </ul> <p style="text-align: justify;">(<strong>नोटः</strong><strong>&nbsp;</strong>सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर)</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीते पांच दिनों में कोरोना के आए नए मरीज</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">29 अक्टूबर- 06</li> <li style="text-align: justify;">28 अक्टूबर- 06</li> <li style="text-align: justify;">27 अक्टूबर- 05</li> <li style="text-align: justify;">26 अक्टूबर- 08</li> <li style="text-align: justify;">25 अक्टूबर- 02</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/odmHZVWb7ws" width="677" height="381" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/3CvY4pV Diesel Rates in Bihar: मुंगेर, मधुबनी और किशनगंज में पटना से भी ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल, आज का रेट देखें</a></strong></p>

from coronavirus https://ift.tt/3GBmCAf
Previous Post Next Post