Aadhaar Card OTP: आपके Registered नबंर पर नहीं आ रहा OTP? हो सकता है Aadhaar Card का गलत इस्तेमाल!

<p style="text-align: justify;"><strong>OTP Aadhaar Card:</strong> भारत में आधार कार्ड सबसे अहम Documents में से एक माना जाता है. आजकल आधार कार्ड का इस्तेमाल स्कूल से लेकर कॉलेज, अस्पताल, बैंक आदि सभी जगहों पर होता है. ऐसे में जरूरी यह है कि ऐसे जरूरी दस्तावेज का हम दुरूपयोग होने से बचाएं. अगर आपके फोन पर आधार से संबेधित ओटीपी (OTP) नहीं आ रहा है तो समझ लें कि आपका आधार कार्ड का कहीं गलत इस्तेमाल शुरू हो गया है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताने वाले हैं जिसके इस्तेमाल से आप आसानी से यह चेक कर सकते हैं कि कहीं अपके आधार का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह करें चेक</strong><br />-आपको यह पता करने के लिए कि कहीं आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा. इसके लिए आप सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.<br />-इसके बाद आप Aadhaar Services को चुनें.<br />-फिर आप आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री को चुनें.<br />-इसके बाद आप अपना आधार नंबर और Security कोड डालें.<br />-इसके बाद आपको ड्रॉप-डाउन मेनू से Generate Menu चुनना होगा.<br />-इसके बाद आपको OTP डालना होगा.<br />-इसके बाद आप अपना Aadhaar Authentication History देख सकते हैं.<br />-अब इस हिस्ट्री की मदद से आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां और कब-कब यूज हुआ था. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री की मदद से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके आधार का गलत इस्तेमाल हुआ है या नहीं. इस प्रोसेस का आप तभी इस्तेमाल कर सकते है तब आपका आधार फोन नंबर से लिंक हो. अगर यह लिंक नहीं होगा तो आपके पास OTP नहीं आएगा और आप Authentication History नहीं देख पाएंगे. अगर आपके आधार पर गलत इस्तेमाल हुआ है तो आप UIDAI की इमरजेंसी नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2ZxRIsd Philanthropist: जानिये कौन है भारत के सबसे बड़े दानवीर ! Rakesh Jhunjhunwala ने दी कितनी रकम ?</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3jNX09M Diesel Prices : चुनाव आ गए हैं, जाने कैसे आपको मिल सकता है सस्ता पेट्रोल-डीजल !</strong></a></p>

from business https://ift.tt/3CvQ0pi
Previous Post Next Post