इस्तांबुल एक साहसी पायलट ने दो सुरंगों से विमान को उड़ाकर इतिहास रच दिया और कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए। पायलट ने विमान को 150 मील/घंटे की रफ्तार पर दो सुरंगों के भीतर से उड़ाया, जिसका वीडियो देखकर लोग हैरान हो गए। पायटल ने एक साथ पांच नए वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। इससे पहले किसी ने भी ऐसा करतब करने की हिम्मत नहीं दिखाई थी। इटली के स्टंट पायलट डारियो कोस्टा ने शनिवार को तुर्की के इस्तांबुल के पास एक टनल पास सिस्टम से अपने मॉडिफाई किए गए Zivko Edge 540 रेसिंग विमान को उड़ाया। सिर्फ 43 सेंकड में पूरा किया स्टंटइस स्टंट के लिए बेहद सटीक टैलेंट की जरूरत थी क्योंकि यह बेहद मुश्किल काम था। कोस्टा ने अपने विमान को कंक्रीट की दीवारों के बीच तीन फीट से भी कम ऊंचाई पर उड़ाया। उनका विमान कैटाल्का मेवकी में उत्तरी मरमारा मोटरवे पर दो सुरंगे से होकर गुजरा। हवा की विपरीत दिशा होने के बावजूद पायलट विमान का बैलेंस बनाने में कामयाब रहे और 360 और 1,160 मीटर लंबी दो सुरंगों से होकर विमान को उड़ाया। इस स्टंट को पूरा होने में उन्हें सिर्फ 43.44 सेकंड का समय लगा। एक साथ बनाए पांच रिकॉर्डकोस्टा को पांच गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट दिए गए हैं। ये रिकॉर्ड हैं- एयरप्लेन से उड़ान भरी गई अब तक की सबसे लंबी सुरंग, सुरंग से होकर पहली हवाई जहाज की उड़ान, किसी ठोस सतह के नीचे अब तक की सबसे लंबी उड़ान, दो सुंरगों से होकर गुजरने वाली हवाई जहाज की पहली उड़ान और पहला हवाई जहाज जिसने सुरंग से टेकऑफ किया। विमान के नीचे उतरने के बाद कोस्टा ने कहा कि वह अपनी उपलब्धि के लिए 'बहुत भावुक' महसूस कर रहे हैं। एक साल की मेहनत और 40 लोगों का साथइसके लिए पायलट को 40 लोगों की टीम और एक साल से अधिक समय की प्लानिंग की जरूरत पड़ी। कोस्टा ने कहा कि आपको पता नहीं होता कि क्या उम्मीद करें। आपको नहीं पता होता कि क्या यह सही जा रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि मैंने कभी किसी नहीं भरी, किसी ने भी नहीं भरी। पायलट ने कहा कि मेरे सामने सबसे बड़ा सवाल था कि क्या सब वैसा ही होगा जैसा हमने उम्मीद किया है या कुछ सुधार किया जा सकता है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3n7fCUw