Stock Market: बाजार में कमजोरी के चलते सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 17,600 के करीब पहुंचा

<p><strong>मुंबई:</strong> वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली और एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस के शेयरों को हुए नुकसान की वजह से सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 500 अंक से अधिक गिर गया.</p> <p><strong>निफ्टी गिरावट के साथ 17,613.55 पर बंद हुआ</strong></p> <p>30 शेयरों वाला सेंसेक्स 501.74 अंक या 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,165.86 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 135.05 अंक या 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,613.55 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक को लगभग दो प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. इसके बाद एचडीएफसी बैंक, मारुति, बजाज ऑटो, इंफोसिस और बजाज फिनसर्व का स्थान रहा.</p> <p><strong>निफ्टी 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ</strong></p> <p>दूसरी ओर, डॉ रेड्डीज, टाटा स्टील, सन फार्मा और नेस्ले इंडिया लाभ पाने वाले शेयरों में शामिल थे. पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 410.28 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,667.60 पर और निफ्टी 106.50 अंक या 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,748.60 पर बंद हुआ था.</p> <p><strong>विक्रेता ने 1,957.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे</strong></p> <p>विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने मंगलवार को 1,957.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार मध्य सत्र सौदों में भारी नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.51 प्रतिशत गिरकर 77.17 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p><a title="बचपन में सांवले रंग के कारण Esha Gupta को &lsquo;काली मां&rsquo; कहकर चिढ़ाते थे लोग, करना पड़ा था कई कमेंट्स का सामना&nbsp;" href="https://ift.tt/3ujmAaA" target="_blank" rel="noopener"><strong>बचपन में सांवले रंग के कारण Esha Gupta को &lsquo;काली मां&rsquo; कहकर चिढ़ाते थे लोग, करना पड़ा था कई कमेंट्स का सामना&nbsp;</strong></a></p> <p><strong><a title="Shah Rukh Khan के 200 करोड़ रुपए के बंगले Mannat की करिए अंदर से सैर, नहीं देखा होगा इतना खूबसूरत और आलीशान महल&nbsp;" href="https://ift.tt/3m04N4A" target="_blank" rel="noopener">Shah Rukh Khan के 200 करोड़ रुपए के बंगले Mannat की करिए अंदर से सैर, नहीं देखा होगा इतना खूबसूरत और आलीशान महल&nbsp;</a></strong></p>

from business https://ift.tt/39KmlMb
Previous Post Next Post