आप बताइए, इनमें से कौन सी तस्वीर जीतेगी NASA का खेल...हवा के रुख से मुड़ी जमीन या पानी पर बर्फ का जाल?

अंतरिक्ष से देखे जाने पर हमारी धरती बेहद खूबसूरत नजर आती है। कहीं पहाड़, कहीं पानी तो कहीं हवाएं खुद ही ऐसी आकृतियां बनाती हैं कि देखने वाले दिल थामने को मजबूर हो जाएं। इन अद्भुत नैसर्गिक नजारों में से किसी एक चुनना बहुत मुश्किल होता है लेकिन अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की अर्थ ऑब्जर्वेटरी ने एक महीने पहले इसके लिए अनोखी प्रतियोगिता शुरू कर डाली। 32 तस्वीरों से शुरू होकर अब फाइनल में सिर्फ दो बची हैं जिनमें से सिर्फ एक बनेगी विजेता। नासा ने Landsat सैटलाइट से लीं तस्वीरों की प्रतियोगिता शुरू की थी। इसके फाइनल में जो दो तस्वीरें हैं उनमें से एक है मिसिसिपी डेल्टा की और दूसरी रूस के पास आर्कटिक महासागर के तट के किनारे बर्फीले पानी की।

नासा ने Landsat सैटलाइट से लीं तस्वीरों की प्रतियोगिता शुरू की थी। इसके फाइनल में जो दो तस्वीरें हैं उनमें से एक है मिसिसिपी डेल्टा की और दूसरी रूस के पास आर्कटिक महासागर के तट के किनारे बर्फीले पानी की।


आप बताइए, इनमें से कौन सी तस्वीर जीतेगी NASA का खेल...हवा के रुख से मुड़ी जमीन या पानी पर बर्फ का जाल?

अंतरिक्ष से देखे जाने पर हमारी धरती बेहद खूबसूरत नजर आती है। कहीं पहाड़, कहीं पानी तो कहीं हवाएं खुद ही ऐसी आकृतियां बनाती हैं कि देखने वाले दिल थामने को मजबूर हो जाएं। इन अद्भुत नैसर्गिक नजारों में से किसी एक चुनना बहुत मुश्किल होता है लेकिन अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की अर्थ ऑब्जर्वेटरी ने एक महीने पहले इसके लिए अनोखी प्रतियोगिता शुरू कर डाली। 32 तस्वीरों से शुरू होकर अब फाइनल में सिर्फ दो बची हैं जिनमें से सिर्फ एक बनेगी विजेता। नासा ने Landsat सैटलाइट से लीं तस्वीरों की प्रतियोगिता शुरू की थी। इसके फाइनल में जो दो तस्वीरें हैं उनमें से एक है मिसिसिपी डेल्टा की और दूसरी रूस के पास आर्कटिक महासागर के तट के किनारे बर्फीले पानी की।



हवाओं ने बदल दी जमीन की शक्ल
हवाओं ने बदल दी जमीन की शक्ल

यहां हवाओं ने जमीनी तालाबों और वेटलैंड्स की शक्ल ही समय के साथ बदल दी है और जो आकृति उकेरे जाने के बाद सामने आई है वह बेहद दिलकश है। इन्हें देखकर लगता है कि जैसे नीले रंग की नसें निकल रही हों। करीब 4 साल पहले जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स में छपे एक पेपर में दिखाया गया था कि हवा के असर से पानी की लहरों ने तालाबों के किनारों को ही बदल दिया और ये हवा की दिशा में मुड़ गए। मिसिसिपी नदी के पास 3 वॉटरशेड्स पर इनके असर को देखा गया था। इसके लिए रिसर्चर्स ने साल 1982 से 2016 के बीच 10 हजार सैटलाइट तस्वीरों का अनैलेसिस किया था। जो तस्वीर अब जीतने के लिए मैदान में है उसे साल 2016 में लिया गया था और इसमें Atchafalaya Delta दिखाई देता है।



पानी पर बनी बर्फीली कलाकारी
पानी पर बनी बर्फीली कलाकारी

दूसरी तस्वीर है रूस में आर्कटिक तट पर बर्फ और पानी से बनी जाल की। यह ऐसी लगती है जैसे घना सा मकड़ी का जाल हो। साइबेरिया के मुख्य भूभाग से उत्तर की ओर फैले टापू 30 हजार स्क्वेयर किलोमीटर में फैले हैं। न्यू साइबेरियन आइलैंड सानिकोव स्ट्रेट से बंटे हुए हैं। यह पश्चिम में लापटेव सी और पूर्व में पूर्वी साइबेरियन सी को जोड़ता है। साल के ज्यादातर वक्त में यह बर्फ से ढकी रहती है। Landsat 8 ने जो तस्वीरें ली हैं उनमें समुद्र का जमा हुआ पानी नजर आता है। हवाओं और पानी के बहाव के कारण बर्फ में दरारें पड़ जाती हैं और पानी काले रंग का नजर आने लगता है। बर्फ की मोटाई में असर से अलग-अलग रंग दिखाई देते हैं जो कहीं ग्रे तो कहीं नीला है।





from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3mZg9YI
Previous Post Next Post