आकाशगंगा के पास अंतरिक्ष का ऐसा कोना जहां लगता है सितारों का जमघट, NASA के Hubble Telescope ने दिखाई तस्वीर

कैलिफोर्निया अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के ने धरती से 2 लाख 10 हजार प्रकाशवर्ष दूर स्थित एक तारों के जमघट की तस्वीर ली है। हमारी आकाशगंगा के बाहर मौजूद Small Magenellic Cloud में यह स्टार क्लस्टर मौजूद है जिसे नाम दिया गया है NGC 346। यहां नए सितारे आसपास की गैस और धूल में हलचल पैदा करते हैं और तस्वीर में नीले सितारों के गुच्छे देखे जा सकते हैं। नासा के अधिकारियों ने तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि गर्म सितारों के गुच्छे से रेडिएशन घने क्षेत्र में पहुंचता है जो गैस और धूल की तस्वीर बनाता है। इस तस्वीर में ऐसे छोटे धूल के गुबार हैं जो केंद्र की तरफ जाते हैं। रेडिएशन धूल और गैस से टकराता है और ऐसे क्षेत्र दिखाता है जहां सितारे बन रहे होते हैं। जैसे- जैसे ऐसा होता है धूल और गैस रेडिएशन के सीध में ही दिखने लगती है। हबल से देखने पर यह छाया की तरह नजर आता है। हबल में आ गई थी खराबी पिछले 30 साल से अंतरिक्ष में रहकर अनगिनत खोज करने वाले हबल टेलिस्‍कोप के 1980 के दशक के एक कंप्‍यूटर में खराबी आ गई थी। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया कि हबल के इसी कंप्‍यूटर की मदद से विज्ञान से जुड़े उपकरणों को नियंत्रित किया जाता था। कंप्‍यूटर खराब होने से अब इस दूरबीन ने खगोलीय तस्‍वीरों को लेना बंद कर दिया था। कई हफ्तों की मेहनत के बाद इसे ठीक कर लिया गया। नासा ने शक्तिशाली हबल दूरबीन को 24 अप्रैल, 1990 को जब अंतरिक्ष में लॉन्च किया था, उसके एक दिन बाद इसे अपनी ड्यूटी पर तैनात किया गया था। करीब एक महीने तक वहां रहने के बाद हबल ने पहली बार अपनी आंख 20 मई, 1990 को खोली और अंतरिक्ष से आसमान के एक हिस्से की तस्वीर भेजी।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3tcn8yu
Previous Post Next Post