काबुल तालिबान आतंकियों ने अफगानिस्तान में विद्रोहियों के गढ़ पंजशीर घाटी पर पूरी तरह से कब्जा करने का दावा किया है। हालांकि विद्रोहियों ने तालिबान के दावे को खारिज किया है और कहा है कि वे अभी भी पहाड़ों पर रणनीतिक रूप से अहम मोर्चों पर मौजूद हैं। इस बीच तालिबान ने एक वीडियो जारी करके बताया कि उसके लड़ाके अहमद मसूद के घर में घुस गए हैं। बताया जा रहा है कि अहमद मसूद तालिबानी खतरे को देखते हुए इन दिनों ताजिकिस्तान चले गए हैं। तालिबान के कब्जे के बाद अब अहमद मसूद का घर भी आतंकियों के कब्जे में आ गया है। इस बीच विद्रोहियों के गुट एंटी रेजिस्टेंस फोर्स ने प्रण किया है कि वे पंजशीर घाटी में आगे भी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि अभी भी हमारा घाटी में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ठिकानों पर कब्जा बरकरार है। उन्होंने कहा कि तालिबान और उनके सहयोगियों के खिलाफ उनका संघर्ष भविष्य में भी जारी रहेगा। लड़ाई में विद्रोही गुटों के कई शीर्ष कमांडरों की मौत तालिबानियों ने पंजशीर प्रांत के गवर्नर के कार्यालय बाहर खड़े होकर तस्वीर भी जारी की है। तालिबान ने पंजशीर घाटी के गवर्नर कार्यालय पर अपना झंडा भी फहरा दिया है। पंजशीर घाटी के तालिबान के कब्जे में आने के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह बताया जा रहा है कि अज्ञात स्थान पर चले गए हैं। इस भीषण लड़ाई में विद्रोही गुटों के कई शीर्ष कमांडरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तालिबानी आतंकियों कई दिनों से चल रही घेरेबंदी के बाद रविवार रात को जोरदार हमला किया और पंजशीर के विद्रोहियों के किले को भी ध्वस्त कर दिया। इस तालिबानी-पाकिस्तानी हमले में ताजिक मूल के विद्रोही नेता अहमद मसूद को बड़ा झटका लगा है और उनके प्रवक्ता फहीम दश्ती और शीर्ष कमांडर जनरल साहिब अब्दुल वदूद झोर की मौत हो गई। मसूद के सुरक्षित स्थान पर चले जाने के बाद तालिबान ने सोमवार सुबह दावा किया कि उन्होंने पंजशीर पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3yS1DnQ