कांकड़पुरा तालाब पर शुरू होगी वाटर स्पोट्र्स एक्टिविटी

संजय रजक.

महू से 7 किमी दूर कांकड़पुरा तालाब को अब पर्यटकों के लिहाज से तैयार किया जा रहा है। यहां वाटर स्पोट्र्स एक्टिविटीज के लिए टेंडर जारी कर निजी एजेंसी को काम सौंपा गया है। एजेंसी द्वारा अक्टूबर माह से वाटर स्पोट्र्स एक्टिविटीज के लिहाज तालाब को तैेयार करेगी। संभवत नवंबर माह तालाब को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।

महूगांव परिषद के प्रभारी सीइओ दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले माह वाटर स्पोट्र्स एक्टिविटीज के लिए ई- टेंडर जारी किए गए थे। 3 सितंबर को टेंडर खोले गए है। एजेंसी हर साल परषिद को 1 लाख रुपए का राजस्व देना होगा। इसके साथ ही यहां पर खुलने वाली दुकानों आदि के लिए परिषद से अनुमति लेना होगी। इसका राजस्व भी परिषद को ही जाएगा। इन वॉटर स्पोट्र्स एक्टिविटीज बनाना वोटिंग, वोटिंग, जेट स्कीइंग आदि होगा। हमने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए शर्ते भी रखी है, जिसमें देखदेख, साफ सफाई, जीवन रक्षक उपकरण आदि 30 बिंदू है। जिसका जिम्मेदारी एजेंसी की रहेगी। शर्तो को उल्लंघन होने पर टेंडर अपने आप निरस्त हो जाएगा।

इसलिए पर्यटन विभाग आगे नहीं आया

दरअसल इस तरह की वाटर स्पोट्र्स एक्टिविटीज के लिए पर्यटन विभाग द्वारा मंजूरी दी जाती है। लेकिन काकड़पुरा तालाब मप्र पर्यटन बोर्ड की जल पर्यटन नीति-2017 के अंतर्गत अधिसूचित नहीं है। इसलिए बोर्ड के स्तर से लायसेंस जारी नहीं किया गया। इसीलिए नगर परिषद महू गांव द्वारा टेंडर जारी किए गए है। हालांकि एजेंसी को एटीओएआइ(एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की गाइड लाइन को पालन में लाना जरूरी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3o1ML4q
Previous Post Next Post