'तेरे जैसा यार कहां...' अफसरों के बीच मोदी के मंत्री की सुरीली तान, नहीं देखा होगा रिजिजू का यह अंदाज

नई दिल्ली केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू वाकई में हरफनमौला है। मंत्री के तौर पर काम की बात करें तो परफॉर्मर। फिटनेस की बात करें तो 50 साल की उम्र में भी युवाओं जैसी चुस्ती-फुर्ती। बात जब गाने की हो तो रिजिजू उसमें भी कम नहीं। ऐसे सुर में गाते हैं जैसे सालों तक सुरों की साधना की हो। उनका ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह किशोर कुमार के गाए मशहूर गाने 'तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना, याद करेगी दुनिया, तेरा-मेरा अफसाना' को गाते दिख रहे हैं। गाना गाते हुए अपना वीडियो खुद किरेन रिजिजू ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में वह किशोर कुमार के गाए गाने को किसी पेशेवर सिंगर की तरह सुरीले अंदाज में गाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, रिजिजू ने अरुणाचल प्रदेश सिविल सर्विस के युवा अधिकारियों को दिल्ली के अपने आवास पर बुलाया था। ये अधिकारी मसूरी स्थित प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में हाल ही में अपनी ट्रेनिंग पूरी किए हैं। LBSNAA में आईएएस अधिकारियों की ट्रेनिंग होती है लेकिन पहली बार अरुणाचल सिविल सर्विस के अफसरों ने स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत यहां ट्रेनिंग ली है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3kyRFnA
Previous Post Next Post