युवती ने गला काटा और सहेली को वाट्सएप पर भेज दिए फोटो

इंदौर. इंदौर में जॉब कर रही बुरहानपुर की एक युवती ने खौफनाक काम किया. महालक्ष्मी नगर में रहने वाली इस युवती ने खुदकुशी की कोशिश की. इसके लिए उसने गला काट भी लिया. साथ ही इसकी फोटो अपनी एक सहेली को वाट्सएप पर भेज दी. सहेली ने जैसे ही ये फोटो देखे, उसके होश उड गए. वह तुरंत युवती के घर पहुंची जहां से उसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया.

बताते हैं कि जब सहेली उसके घर पहुंची थी तब युवती की हालत बहुत बुरी थी. एमबीए की यह स्टूडेंट छत पर बदहवास पड़ी हुई थी, आसपास खून बिखरा हुआ था. इंदौर में शनिवार देर रात यह घटना घटी. युवती की सहेली ने घटना के बाद परिजनों को भी सूचना दी. अस्पताल के डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू कर उसकी जान बचा ली.

साइकिल दौड़ा रहा सात साल का कृष्णा नाले में गिरा, पानी में डूबने से मासूम की मौत

23 साल की इस स्टूडेंट का नाम देव श्री देशमुख है जोकि बुरहानपुर से कुछ समय पहले ही इंदौर आई थी. यहां एमबीए की पढ़ाई के साथ ही जॉब भी कर रही है. वह महालक्ष्मी नगर की रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करती है. उसने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

my.jpg

युवती को घायल हालत में अस्पताल लेकर पहुंची सहेली ने बताया कि देव श्री ने ब्लेड से गले पर काट लिया था. इसके बाद वह इसी हालत में कुछ देर तक छत पर ही घूमती रही और बाद में बेहोश हो गई. इससे पहले उसने वाट्सएप पर फोटो भेज दी. फोटो देखते ही सहेली ने तुरंत देवश्री के परिजनों को फोन किया।

मौसेरे भाई ने दोस्तों के साथ कई महीनों तक किया गैंगरेप, लड़की ने बच्चे को जन्म देने के बाद कुएं में फेंका

एक घर से उठी चार अर्थियां, पिता ने बेटे, भतीजी, भाई को दी मुखाग्नि, फफक-फफक कर रोए लोग

Breaking News पटरी से उतर गई सरपट भागती ट्रेन

उसे देवश्री की बहन राजश्री को घटनाक्रम की जानकारी दी और खुद उसे देखने चल पडी. अस्पताल आई छोटी बहन ने कोई बात बताने से इंकार कर दिया. उसने कहा कि कि यह हमारा पारिवारिक मामला है. इधर अस्पताल के डाक्टर्स के अनुसार युवती को मेंटली डिसऑर्डर हो सकता है.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3i6Z7o3
Previous Post Next Post