Bitcoin As a Legal Currency: इस देश ने Bitcoin को बनाया ऑफिशियल करेंसी

<p style="text-align: justify;"><strong>El Salvador Declared Bitcoin As a Legal Currency:</strong> दुनिया भर में क्रिप्टोकरेंसी में भारी दिलचस्पी देखी जा रही है. अब दुनिया में एक ऐसा भी देश है जिससे क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन को अपने यहां कानूनी वैद्यता दे दी है. इस देश काने नाम है अल सल्वाडोर. बता दें कि अब तक किसी भी देश ने बिटकॉइन को वैद्य करेंसी का दर्जा नहीं दिया था. लेकिन, अब अल सल्वाडोर आधिकारिक रूप से दुनिया का पहला देश बन गया है जिसने बिटकॉइन को कानूनी करेंसी के तौर पर मान्यता दी है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि इस बात की जानकारी अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नयीब बुकेले ने ट्वीट करके दी है. उन्होंने कहा कि अभी देश ने 400 &nbsp;बिटकॉइन खरीदें है जिसकी मार्केट प्राइस 20 मिलियन डॉलर है.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/nayibbukele/status/1435023474494410753?s=20[/tw]</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि अगर अल सल्वाडोर का यह एक्सपेरिमेंट सफल रहा तो बाकी देश भी इसके नक्शे कदम पर चलकर बिटकॉइन को कानूनी वैद्यता दे सकते हैं. इस करेंसी को सरकार बूस्ट देगी. पहली बार किसी भी नागरिक को 30 डॉलर करेंसी दी जाएंगी और इसकी जानकारी सल्वाडोर की नेशनल आईडी में रजिस्टर किया जाएगा. इसके साथ ही कानूनी मुद्रा बन जाने के बाद इस पर कोई कैपिटल गेन्स टैक्स नहीं लगाया जाएगा. अब देश में डॉलर में किए जाने वाले पेमेंट अब बिटकॉइन में भी किए जा सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कई एक्सपर्ट्स ने किया फैसले का स्वागत</strong><br />कई एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि बिटकॉइन को आधिकारिक करेंसी बनाने से इकोनॉमिक एजेंटों को बिटकॉइन में पेमेंट लेना शुरू कर देना चाहिए. इससे टेक्नोलॉजी को भी बढ़ावा मिलेगा. गौरतलब है कि दुनिया के बहुत से देशों में क्रिप्टोकरेंसी का क्रेज बहुत बढ़ा है. भारत में भी इसका क्रेज तेजी से बढ़ा है. देश में क्रिप्टोकरेंसी की पाबंदी के RBI के फैसले को देश की सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/how-to-transfer-employees-provident-fund-balance-online-know-full-process-1964301"><strong>काम की बात: नौकरी बदलने के बाद PF का पैसा ऐसे आसानी से कर लें ट्रांसफर, यहां जानें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2X0u7OQ Loan: पर्सनल लोन मुश्किल वक्त में करता है पैसों का इंतजाम, जानें इसके 5 फायदे</strong></a></p>

from business https://ift.tt/3h4eXzx
Previous Post Next Post