मैसच्यूसेट्स अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के हबल स्पेस टेलिस्कोप ने डीप स्पेस में 6 'मर चुकीं' गैलेक्सीज की खोज की है। जब ब्रह्मांड 3 अरब साल का था, तब सितारे पैदा करने के लिए ठंडी हाइड्रोजन गैस की जरूरत थी। इस वक्त सबसे तेजी से सितारे पैदा हो रहे थे लेकिन फिर इन गैलेक्सीज की गैस खत्म हो गई। रिसर्चर्स ने ग्रैविटेशनल लेंसिंग के जरिए इन गैलेक्सीज की तस्वीर ली है। नहीं बन रहे सितारे हबल ने MRG-M1341, MRG-M0138, MRG-M2129, MRG-M0150, MRG-M0454 और MRG-M1423 गैलेक्सीज की खोज की है। कोई गैलेक्सी तब तक बढ़ती और विकसित होती रहती है जब तक उसमें सितारे बनते रहें लेकिन इन गैलेक्सीज में यह प्रक्रिया रुक गई है। इस खोज में हबल की मदद की चिली के ऐटाकामा लार्ज मिलीमीटर/ सबमिलीमीटर ऐरे (ALMA) ने। कहां गई गैस? स्टडी की मुख्य लेखक और यूनिवर्सिटी ऑफ मैसच्यूसेट्स में ऐस्ट्रॉनमी की असोसिएट प्रफेसर केट विटेकर ने बताया है कि ब्रह्मांड में इस वक्त सभी गैलेक्सीज को बहुत सारे सितारे बनाने चाहिए। तो इन गैलेक्सीज में इतनी शुरुआत में सारी ठंडी गैस को क्या हो गया? वैज्ञानिक अभी यह नहीं समझ पाए हैं कि 11 अरब साल पहले गैस खत्म कैसे हो गई। अब लौटना मुश्किल विटेकर का कहना है कि अगर ब्लैक होल ने गैस को गर्म किया हो तो गर्म गैस वहां अब भी होनी चाहिए। या हो सकता है कि ये गैस बाहर निकल गई और गैलेक्सी में लौट नहीं सकी। या पूरी गैस का इस्तेमाल हो गया। इन सवालों के जवाब जानने के लिए और रिसर्च की जरूरत है लेकिन ये गैलेक्सीज फिर से जीवित होंगी, इसकी संभावना कम है। हालांकि, रिसर्चर्स का कहना है कि सितारे न बनने के बाद भी गैलेक्सीज बढ़ती रहीं।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2XJKIqG